Lok Sabha Elections 2024: अमेठी-रायबरेली को राहुल-प्रियंका की NO

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

Updated at : 30 Apr 2024

Amit Shah In Assam: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. उससे पहले चुनाव प्रचार में लगी पार्टियां एक दूसरे पर बयानों की बौछार कर रही हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं.

उन्होंने कहा, “उनकी हताशा और निराशा इस कदर पहुंच चुकी है कि फेक वीडियो बना रहे हैं. जब से राहुल गांधी ने पार्टी की कमान संभाली है, पार्टी का स्तर नीचे ले जा रहे हैं.  राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव भी लड़ेंगें या नहीं पता नहीं, ये लोग यूपी छोडकर भाग गए हैं.  ये लोग चुनाव लड़ने को लेकर कंफ्यूज हैं. फेक वीडियो के जरिए चुनाव लड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री फेक वीडियो शोयर कर रहे हैं.

अमेठी और रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगे राहुल-प्रियंका

दरअसल, सूत्रों के हवाले पता चला कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी और महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक,  प्रियंका गांधी इस समय चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं.  इसी मामले को लेकर अमित शाह ने राहुल और प्रियंका पर हमला किया है.

आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं, रिजर्वेशन के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, “SC/ST, OBC के आरक्षण पर किसी राजनीतिक दल में अगर डाका डाला है, तो वो कांग्रेस पार्टी ने डाला है. सबसे पहले उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को आरक्षण दिया, जिसके कारण ओबीसी का रिजर्वेशन कटा. उसके बाद कर्नाटक में उन्होंने रातों-रात बिना किसी सर्वे, पिछड़ापन तय किए बगैर सारे मुसलमानों को OBC कैटेगरी में डालकर उनके लिए 4% का कोटा रिजर्व कर दिया, इससे भी पिछड़ा वर्ग का रिजर्वेशन कटा है.”

गृह मंत्री ने आगे कहा, “कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति पैदा करना चाहती है. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा SC/ST, OBC के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी.”

Leave a Reply