राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में 13 दिन MP में रहेंगे

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Nov 02, 2022,

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल तेलंगाना में है, जल्द ही यात्रा महाराष्ट्र पहुंचेगी और 20 नवंबर तक भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश आएगी. ऐसे में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां तेज कर दी है. ये सभी प्रभारी आज भी यात्रा में शामिल होंगे और यात्रा के दौरान किस तरह की तैयारियां होती हैं उसके टिप्स लेंगे. वहीं भोपाल में भी कल भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है. जिसमें एमपी कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल शामिल रहेंगे. बता दें कि राहुल गांधी 13 दिन तक मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा करेंगे, यात्रा के लिए रूट फाइनल हो चुका है, जबकि बाकि की तैयारियां तेज हो गई है.

कांग्रेस नेताओं को जल्द मिलेगी जिम्मेदारियां 
एमपी कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल कल से मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 8 नवंबर तक उन जिलों के प्रवास पर रहेंगे, जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी, इन जिलों में यात्रा से संबंधित तैयारियों का जायजा लेंगे जेपी अग्रवाल, बता दें राहुल गांधी की यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, देवास, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा जिले से होकर गुजरेगी, ऐसे में जेपी अग्रवाल इन सभी जिलों का दौरा करेंगे. वह सभी जिलों में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला/ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, कांग्रेस विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मोर्चा संगठन, विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जबकि कल भोपाल में भी एक बड़ी बैठक लेंगे, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी शामिल हो सकते हैं.

ये नेता गए हैदराबाद 
बता दें कि मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के लिए पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा सहित कई विधायक हैदराबाद में है, इसके अलावा कई विधायक भी इन नेताओं के साथ हैं. जहां वह यात्रा के मैनेजमेंट की जानकारी लेंगे, ताकि उसी हिसाब से एमपी में भी तैयारियां की जा सके. क्योंकि 20 नवंबर को राहुल की यात्रा मध्य प्रदेश पहुंचेगी.

MP में 13 दिन चलेगी यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर से एमपी में प्रवेश कर आगर-मालवा तक जाएगी. इस दौरान नाइट स्टे कहां होगा और लंच आदि की व्यवस्था कहां होगी, यह सब तय हो चुका है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी सनावद में महात्माओं के साथ मां नर्मदा में स्नान और पूजा अर्चना भी करेंगे. 3 दिसंबर को आगर जिले से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी.

400 किलोमीटर का सफर तय करेंगे राहुल 
यात्रा के दौरान राहुल गांधी एमपी में करीब 400 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी 6 जिलों और करीब 25 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे. यात्रा के दौरान राहुल गांधी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि महू भी जाएंगे. राहुल गांधी इंदौर के राजवाड़ा में लोगों से संवाद भी करेंगे. मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्य प्रदेश कांग्रेस का चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है, जिसके जरिए पार्टी अपनी ताकत दिखाना चाहती है. यही वजह है कि काफी विचार विमर्श के बाद राहुल गांधी की यात्रा का रूट तैयार किया गया है.

मालवा निमाड़ पर फोकस
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस मालवा निमाड़ पर खासा फोकस कर रही है. दरअसल मालवा निमाड़ का इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता है. राहुल गांधी की यात्रा के जरिए कांग्रेस भाजपा के इस मजबूत किले में सेंध लगाना चाहती है. बता दें कि मालवा निमाड़ इलाके में विधानसभा की 67 सीटें आती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए 35 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब कांग्रेस आगामी चुनाव में भी इस प्रदर्शन को दोहराने और इसे बेहतर करने की फिराक में है.

Leave a Reply