September 11, 2025

Tatkal Ticket Booking: तत्काल में सीट पक्की! बुक होगी कंफर्म टिकट, घर बैठे हो जाएगा ये काम

0
bageshwar-dham-dhirendra-krishna-shastri-apologise

LAST UPDATED : 

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इनमें से लाखों लोग लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ते हैं जिसके लिए कंफर्म टिकट बुक कराई जाती है ताकि इससे सफर का आनंद लिया जा सके. कंफर्म सीट का मतलब है कि आपको बैठने और सोने के लिए एक पूरी सीट मिलेगी. हालांकि, हर दिन इतने लोग टिकट बुक करते हैं कि कई बार महीने भर पहले भी टिकट बुक कराने पर कंफर्म नहीं होती है. ऐसे में लोग फिर तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) बुकिंग का सहारा लेते हैं. हालांकि, वहां भी इतनी मारामारी है कि अक्सर टिकट कंफर्म नहीं होती है.

हालांकि, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो तत्काल में आप 100 में से 90 बार तो कंफर्म टिकट बुक कर ही लेंगे. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ये काम आपके लैपटॉप या मोबाइल फोन पर ही हो जाएगा. तत्काल टिकट के बारे में आपको बता दें कि इसे सफर की तिथि से केवल एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है. मसलन, अगर आपको 4 मई को कहीं जाना है तो उसके लिए 3 मई को ही तत्काल टिकट बुक होगी. एसी कोच के लिए बुकिंग 10 बजे और नॉन-एसी के 11 बजे शुरू होती है. यह विंडो एक घंटे तक खुली रहती है.

कैसे बुक होती है तत्काल टिकट
इसे आप स्टेशन पर काउंटर से जाकर बुक कर सकते हैं. हालांकि, आजकल बहुत कम ही लोग ऐसा करते हैं. आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद ट्रेन के संबंध में पूछी गई जानकारी को वहां भर दीजिए और नीचे कोटा में तत्काल पर क्लिक कर दीजिए. आपके सामने ट्रेनों की लिस्ट और उनमें मौजूद खाली बर्थ की लिस्ट खुल जाएगी. अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास पर क्लिक कर आगे बढ़ें. अब आपसे पैसेंजर डिटेल मांगी जाएगी, इसे भरें. इसके बाद अपना पता डालें और पेमेंट करके टिकट बुक कर लें. हालांकि, ये लंबा प्रोसेस है और तत्काल टिकट अधिकांश बार पहले या दूसरे स्टेप में ही खत्म हो जाती है.

कैसे बुक करें कंफर्म टिकट
पैसेंजर डिटेल डालने में लगने वाले समय को बचाने की कोशिश करें. इसमें सबसे ज्यादा टाइम लगता है. IRCTC आपको सुविधा देता है कि आप पहले ही पैसेंजर डिटेल भरकर रख लें. जब आपके पैसेंजर डिटेल मांगी जाएगी तो ऐड न्यू (Add New) नहीं ऐड एग्जिस्टिंग (Add Existing) पर क्लिक करें. यहां पहले से मौजूद जानकारी को चुन लें. आप पेमेंट के लिए IRCTC वॉलेट में पैसे पहले से डालकर रखें ताकि पेमेंट में समय बिलकुल न लगे. अब बस आपको अपना एडरेस डालना होगा. पता डालकर वॉलेट से पेमेंट करें और टिकट बुक हो जाएगा. याद रहे कि तत्काल में बुक की गई टिकट अगर वेटलिस्ट होती है तो उसके कंफर्म होने की संभावना न के बराबर है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed