Rajgarh Borewell Child Rescue Operation : Bhopal के हमीदिया अस्पताल में बच्ची ने ली आखिरी सांस
DECEMBER 06, 2023,
Rajgarh Borewell Child Rescue Operation : Rajgarh से बड़ी खबर है. 8.30 घंटे बाद Borewell से बच्ची को बाहर निकाल लिया गया. बच्ची को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे Bhopal रेफर कर दिया था. हालांकि बच्ची ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. NDRF, SDRF की टीमों ने बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन किया था. मंगलवार करीब शाम 5.30 बजे बच्ची बोरवेल में गिरी थी.