लॉकडाउन में पहली पसंद बनी रामायण, मिली हाईएस्ट रेटिंग

मनोरंजन, मुख्य समाचार

03 अप्रैल 2020,

1987 में प्रसारित हुई रामानंद सागर की रामायण लॉकडाउन के चलते फिर से दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हो रही है. सालों पहले भी रामायण दर्शकों की पहली पसंद थी. आज जब इसे दोबारा से री-टेलीकास्ट किया जा रहा है तो इस शो ने टीआरपी में रिकॉर्ड बनाया है.

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक गुडन्यूज शेयर की है. पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि कि बार्क रेटिंग में रामायण के रिपीट शो ने बाजी मारी है.

पीआईबी के ट्वीट में लिखा है- बार्क के अनुसार, दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट ने हिंदी GEC (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो कैटिगरी में 2015 के बाद से अभी तक की हाईएस्ट रेटिंग पाई है.

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 2015 में जब से बार्क ने टीवी ऑडियंस मेजरमेंट शुरू किया तबसे रामायण की वजह से दूरदर्शन ने भी रिकॉर्ड बना दिया है. इससे साफ है कि कोरोना से जंग के दौरान लोग रामायण देखना पसंद कर रहे हैं.

बता दें, लॉकडाउन के दौरान कई पुराने शोज को री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. इनमें रामायण, महाभारत, देख भाई देख, चाणक्य, शक्तिमान, सर्कस, बुनियाद, ब्योमकेश बख्शी, श्रीमान श्रीमति शामिल हैं.

रामानंद सागर की रामायण ने पहले भी रिकॉर्ड बनाए थे. इस टीवी सीरीज को 82% व्यूअरशिप मिल थी. ये किसी भी टीवी सीरीज के लिए रिकॉर्ड है.

 

Leave a Reply