ऋषि सुनक के पुराने ट्वीट ने मचाया हंगामा, बीफ खाने को लेकर कही थी ये बात

अंतर्राष्‍ट्रीय, मुख्य समाचार

Updated on: Oct 26, 2022

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बीफ खाने के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी थी. अब उनके इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोग भारतीय मूल के ऋषि सुनक से सवाल कर रहे हैं कि एक ओर आप गाय की पूजा करते हैं, वहीं दूसरी ओर बीफ इंडस्ट्री को प्रमोट करने की बात करते हैं. हालांकि, एक वर्ग ऐसा भी है जो उनकी खूब तारीफ कर रहा है. क्योंकि ऋषि सुनक ने लोगों की पसंद के खाने की आजादी की बात कही थी.

ये वाकया जुलाई महीने का है, जब सुनक ब्रिटेन में पीएम पद के लिए कैंपेन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा है, अगर वे ब्रिटेन के पीएम बनते हैं, तो बीफ और मटन किसानों के लिए काम करेंगे और उन्हें प्रमोट करेंगे. उन्होंने इस विषय पर ‘द टेलीग्राफ’ को एक इंटरव्यू दिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू धर्म को मानने वाले सुनक खुद तो बीफ नहीं खाते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि लोग क्या खाना चाहते हैं, ये उनकी खुद की पसंद होनी चाहिए.

सुनक का वो ट्वीट, जिस पर छिड़ी है बहस

Leave a Reply