लीक हुई सैमसंग गैलेक्सी C10 की फोटो, हो सकता है डुअल रियर कैमरा
Updated: May 20, 2017
सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी C10 को लेकर कुछ जानकारी लीक हुई हैं. वीबो पर मौजूद लीक हुई फोटो में फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद दिखाई दे रहा है.
फोटो में डुअल रियर कैमरा के बीच में डुअल LED भी देखी जा सकती है. इस स्मार्टफोन की पहले लीक हुई तस्वीर में LED रियर कैमरा के साइड में दिखाई दे रही थी, साथ ही स्मार्टफोन के राइट साइड पर पावर बटन दिया गया है. इस फोटो को देखा जाए तो ये मेटल बॉडी से बना हो सकता है, जिसके रोज कलर वेरिएंट में में आने की उम्मीद है.
अफवाहों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी C10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660Soc मौजूद हो सकता है. इसमें एड्रेनो 512 GPU होने की उम्मीद है. साथ ही यह 6GB की रैम के साथ पेश हो सकता है. इसमें 6-इंच की बड़ी डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
वीबो(Weibo) की मानें तो ये कंपनी का पहला डुअल कैमरा सेटअप स्मार्टफोन हो सकता है.बता दें इस साल के आखीर में आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 में भी डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है.