जानिए कौन से इकलौते ग्रह पर हमेशा लगा रहता है सूर्य ग्रहण
26 दिसंबर 2019,
हमारे सौर मंडल में शनि ग्रह ही इकलौता ग्रह है जहां हमेशा सूर्य ग्रहण लगा रहता है. यह बेहद आश्चर्यजनक है लेकिन सच है. इस सच को दुनियाभर के वैज्ञानिक प्रमाणित करते हैं. जानिए कि आखिर क्यों शनि ग्रह पर हमेशा सूर्य ग्रहण रहता है?
शनि पर जब पड़ती है सूर्य की नजर
शनि ग्रह के पास 62 बड़े चंद्रमा हैं जो पूर्ण सूर्य ग्रहण बना सकते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ज्यादा चंद्रमा है तो ज्यादा ग्रहण होगा. शनि ग्रह पर 15 साल में एक बार सूर्य ग्रहण होता है. आखिरी बार ऐसा 15 सितंबर 2006 को हुआ था. (फोटोः नासा)
नासा ने भेजा था कैसिनी सैटेलाइट
शनि ग्रह के अध्ययन के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 15 अक्टूबर 1997 में कैसिनी नाम का सैटेलाइट शनि ग्रह के अध्ययन के लिए लॉन्च किया था.
8 साल बाद कैसिनी पहुंचा शनि की कक्षा में
नासा का कैसिनी यान करीब 8 साल बाद 1 जुलाई 2004 को शनि ग्रह की कक्षा में स्थापित हुआ था. इसके बाद से इसने शनि की तस्वीरें भेजनी शुरू की.
कैसिनी ने 13 सालों तक शनि की तस्वीरें भेजीं
नासा के कैसिनी यान ने 13 सालों तक शनि की तस्वीरें भेजीं. लेकिन इनमें से शनि पर होने वाले सूर्य ग्रहण की तस्वीरें बेहद खास हैं.
13 साल पहले शनि का पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखा
15 सितंबर 2006 को कैसिनी शनि ग्रह के पीछे था, तब उसने शनि ग्रह पर सूर्य ग्रहण से बनने वाले रिंग ऑफ फायर की तस्वीर ली.
शनि के रिंग्स से हमेशा रहता है सूर्य ग्रहण
शनि ग्रह के चारों तरफ बने हुए रिंग्स यानी वलयों की वजह से शनि ग्रह के ऊपर हमेशा कहीं न कहीं सूर्य की रोशनी नहीं पहुंचती. यानी इन रिंग्स की परछाई के कारण शनि ग्रह के किसी न किसी हिस्से में हमेशा सूर्य ग्रहण लगा रहता है.