केरल को PM मोदी के ‘गिफ्ट’ से खुश हुए शशि थरूर
LAST UPDATED :
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को केरल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर केंद्र की मोदी सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रशंसा की और कहा कि ‘प्रगति राजनीति से परे होनी चाहिए’. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे 22 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम-कासरगोड खंड पर इस ट्रेन का ट्रायल रन पूरा करेगा. इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को शुरू में तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच चलाने की योजना थी, लेकिन बाद में इसकी सेवा को कासरगोड तक बढ़ा दिया गया.
अपने एक पुराने ट्वीट को याद करते हुए जिसमें उन्होंने केरल के लिए वंदे भारत ट्रेनों का सुझाव दिया था, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वह पीएम मोदी द्वारा केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘केरल के लिए वंदे भारत ट्रेनों का सुझाव देते हुए मैंने 14 महीने पहले के यह ट्वीट किया था. मुझे खुशी है कि अश्विनी वैष्णव ने ऐसा ही किया (केरल को वंदे भारत ट्रेन देकर) है. मैं 25 तारीख को तिरुवनंतपुरम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले कार्यक्रम में शामिल होने लिए उत्सुक हूं. प्रगति राजनीति से परे होनी चाहिए.’
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि केरल को अभी केवल एक वंदे भारत एक्सप्रेस दी गई है, भविष्य में कई और ट्रेनें राज्य में शुरू की जाएंगी. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे दो चरणों में केरल में पटरियों को अपग्रेड करने जा रहा है, तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन का बोझ कम करने के प्रयास जारी हैं. ट्रैक अपग्रेडेशन के पहले चरण के तहत, कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक के पूरे ट्रैक को 110 किमी प्रति घंटे की गति क्षमता में परिवर्तित किया जाएगा. यह 381 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और डेढ़ साल के भीतर काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ट्रैक अपग्रेडेशन के दूसरे चरण में मोड़ों को सीधा करना और अन्य आवश्यक समायोजन शामिल होंगे. इस काम को पूरा होने में 2 से साढ़े 3 साल लगेंगे और इसके बाद, ट्रैक की गति क्षमता को बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा किया जाएगा.
शशि थरूर ने पिछले साल 1 फरवरी को किए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘बजट 2022 में केरल के लिए एक दिलचस्प चीज है, 400 नई वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा, जो 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर सकती हैं. क्या भारत सरकार और केरल सरकार इसे ‘सिल्वर लाइन’ के सस्ते और अधिक ऊर्जा-कुशल विकल्प के रूप में देख सकते हैं? केरल में वंदे भारत ट्रेनों को लाने से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की विकास को बढ़ावा देने के लिए त्वरित ट्रेन यात्रा की चिंता का समाधान हो सकता है और केरल कांग्रेस की भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में चिंताएं भी कम होंगी. भारत सरकार और केरल सरकार को राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, जिसका सफल परिणाम निकले.’