October 25, 2025

शिवराज आज ही साबित करेंगे बहुमत, बुलाया चार दिन का विशेष सत्र

0
shivraj-singh-chauhan-assembly-session-starts-today-mplive

भोपाल, 24 मार्च 2020, अपडेटेड ,

मध्य प्रदेश की सत्ता पर चौथी बार विराजमान होने के साथ शिवराज सिंह चौहान सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने विधानसभा का चार दिन का विशेष सत्र बुलाया है, जो 24 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा. सत्र के पहले दिन शिवराज सिंह चौहान सदन में बहुमत साबित करेंगे और इस दौरान साल 2020-21 के लिए लेखानुदान भी प्रस्तुत किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद आज मंगलवार से विधानसभा सत्र शुरू होगा. विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र में सदन की कुल तीन बैठकें होंगी. सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार के प्रति विश्वास प्रस्ताव भी लाया जाएगा, जिसमें शिवराज सिंह चौहान बहुमत साबित करेंगे और फिर आगे की कार्रवाई शुरू होगी.

बता दें कि कमलनाथ सरकार के इस्तीफे के चार दिन बाद सोमवार की शाम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ शिवराज प्रदेश के पहले नेता हैं, जो चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं. शिवराज के हाथों में सत्ता की कमान आते ही विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने आधी रात को ही स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने नैतिकता को आधार बनाया है.

शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने सबसे पहले कोरोना वायरस (COVID19) के मद्देनजर वल्लभ भवन में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों एवं केन्द्र से आए उच्च अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की और इससे निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय पहुंचे और पूजा-अर्चना भी की.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *