March 24, 2025

MP News: एमपी में लाडली बहनों को अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

0
shivraj-singh-chauhan-started-cylinder-refilling-scheme

Updated at : 16 Sep 2023

Bhopal News. मध्य प्रदेश में अब महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअली किया गया. योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को खुशखबरी देते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रूपए में उपलब्ध होगा. टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के बिलगांय गांव की लक्ष्मी रैकवार योजना की पहली हितग्राही बन गई है. केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और वन राज्य मंत्री राहुल सिंह ने लक्ष्मी रैकवार से 450 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर पाने के लिये आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई. इसी प्रकार टीकमगढ़ के वार्ड नंबर 26 की निवासी योजना की दूसरी उज्जवला योजना की हितग्राही अभिलाषा साहू से पंजीयन प्रक्रिया की पूर्ति करवाई.

ओंकारेश्वर से किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साई हॉकी स्टेडियम टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को ओंकारेश्वर से वर्चुअली संबोधित किया और टीकमगढ़वासियों को शुभकामनाएं दीं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निरंतर हो रही वर्षा के कारण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो पाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ में 268 करोड़ की लागत से बनने वाले नए चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन किया. टीकमगढ़ तहसील के ग्राम मधुबन की 35 एकड़ जमीन में बनेगा. इस चिकित्सा महाविद्यालय में 100 एमबीबीएस सीट की व्यवस्था रहेगी. आधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से यह सुसज्जित रहेगा. मेडिकल कॉलेज के आरंभ होने से टीकमगढ़ सहित आसपास के जिले भी लाभान्वित होंगे.

जल्दी आऊंगा टीकमगढ़
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकमगढ़ पहुंचकर आपसे प्रत्यक्ष चर्चा करने की मेरी प्रबल इच्छा थी, पहले भी कार्यक्रम बनाया था परंतु आपसे प्रत्यक्ष चर्चा संभव नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आज निरंतर वर्षा के कारण टीकमगढ़ आ पाने में असमर्थ रहा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं शीघ्र ही टीकमगढ़ आकर आपसे रूबरू चर्चा करूंगा. मुख्यमंत्री चौहान ने टीकमगढ़वासियों को मेडिकल कॉलेज के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज से प्रतिवर्ष 100 डॉक्टर तैयार होंगे. कुल 66 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैला मेडिकल कॉलेज आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित होगा.

मेडिकल कॉलेज के आरंभ होने से टीकमगढ़ सहित आसपास के जिले भी लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकमगढ़ अपने प्राकृतिक सौन्दर्य और सांस्कृतिक समृद्धता के लिए प्रसिद्ध है. सरकार और टीकमगढ़वासी मिलकर टीकमगढ़ को सुंदर शहर के रूप में विकसित करेंगे.

गैस सिलेंडर योजना का लाभ पाने की प्रोसेस
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैंने अपनी लाडली बहनों से राखी पर 450 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था, यह भी कहा था कि यह सुविधा जारी रखी जाएगी. मैंने वह वचन पूरा करते हुए इसके लिए योजना लागू कर दी है. अब लाडली बहनों और उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को प्रतिमाह एक सिलेंडर 450 रूपए की दर पर उपलब्ध होगा. बहनों को गैस कम्पनी से विक्रय दर पर ही सिलेंडर लेना होगा.

लाडली बहनों को अंतर की राशि उनके बैंक खाते में रिफंड की जाएगी. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों के खाते में अनुदान राशि ऑयल कम्पनी द्वारा डाली जाएगी और यह अनुदान राशि राज्य सरकार द्वारा ऑयल कम्पनी को दी जाएगी. ऐसी लाडली बहनें जो उज्जवला योजना की लाभार्थी नहीं है, उनके बैंक खाते में अनुदान राशि सीधे राज्य सरकार डालेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी की जरूरत होगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed