March 17, 2025

Ladli Behna Sena: मध्य प्रदेश के हर वार्ड में होगी ‘लाडली बहना सेना’

0
shivraj-singh-chouhan-announced-ladli-behna-sena

Updated at : 23 Mar 2023

Ladli Behna Sena: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और घोषणा की है. सीएम ने एलान किया है कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके खिलाफ अन्याय को समाप्त करने के लिए मध्य प्रदेश के हर वार्ड और गांव में विशेष दस्ते बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ शुरू कर चुके हैं, जिसके तहत पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि महिला सदस्यों वाले इन दस्तों को ‘लाडली बहना सेना’ कहा जाएगा. चौहान ने अपने सरकारी आवास पर लाडली बहना के संग नव संवत्सर पर्व कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक वार्ड और गांव में लाडली बहना सेना का गठन किया जाएगा.

घरेलू हिंसा के मामलों से निपटेगी ‘लाडली बहना सेना’
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के अलावा कि लाडली बहना योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचे, महिलाओं की यह सेना घरेलू हिंसा के मामलों से भी निपटेगी और असामाजिक तत्वों को ठीक करेगी. यह आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों पर महिलाओं को एकजुट करेगा.

शराब के अहाते होंगे बंद
सीएम शिवराज ने महिलाओं से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि राज्य में एक अप्रैल से आहते (शराब की दुकानों से जुड़े पीने के स्थान) बंद कर दिये जाएंगे और सड़क किनारे और पार्कों में शराब पीते पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. राज्य में पांच मार्च को लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह की सहायता कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी.

8 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
शिवराज सरकार का लक्ष्य राज्य में एक करोड़ महिलाओं तक पहुंच बनाना है. राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. हाल में विधानसभा में पेश किए गए राज्य के बजट में इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed