September 11, 2025

‘नायक’ के अवतार में दिखे CM शिवराज , मंच से किया 2 अधिकारियों को सस्पेंड

0
shivraj-singh-chouhan-rajgarh-nayak

LAST UPDATED : 

राजगढ़. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले में नायक फिल्म के किरदार अनिल कपूर की तरह दिखाई दिए. उन्होंने शनिवार को ओलावृष्टि के दौरे के दौरान मंच से ही दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. मुख्यमंत्री ने राजगढ़ और खिलचीपुर विधानसभा सहित आसपास के गांवों का दौरा किया और खुद खेत में जाकर बर्बाद हुई फसल देखी. फसलों को निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुआवजे को लेकर किसी भी प्रकार की किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने अमले सहित राजगढ़ गांव पहुंचे. इस दौरान वे छायन गांव में किसानों से चर्चा कर रहे थे. इस बीच किसी ने उन्हें बताया कि यहां राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इतना सुनते ही मुख्यमंत्री भड़क गए और मंच से ही जिला प्रशासन के अधिकारियों डांटना शुरू कर दिया. उन्होंने मंच से ही उसी वक्त जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

गरीबों का हक मारने वाले बख्शे नहीं जाएंगे- सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो भी गरीबों के हक को मारेगा उस पर बेईमानी और भ्रष्टाचार करेगा, उसकी हरकतों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उस पर कार्रवाई होगी. भ्रष्टाचारी पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टरों से कहा कि चार दिन में किसानों की ओला प्रभावित फसलों का सर्वे करें और सूची पंचायत भवन में चस्पा कर दें. सीएम ने विदिशा के उनारसी कला गांव में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन कर किसानों व नागरिकों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाइयों-बहनों और माताओं-बहनों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. चुनौती है, लेकिन हम आपको इसके पार ले जाएंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed