बुधनी से शिवराज चौहान की पत्नी ने बनाई दूरी, BJP प्रत्याशी के लिए नहीं किया प्रचार, आखिर क्या है वजह?
Updated at : 10 Nov 2024,
MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होने है. उससे पहले 11 नवंबर की शाम को प्रचार-प्रसार थम जाएगा. इधर चर्चाएं हैं कि डेढ़ दशक में पहली बार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने बुधनी में होने वाले किसी चुनाव से दूरी बनाई है.
इससे पहले जब शिवराज सिंह चौहान साल 2006 से 2023 तक बुधनी सीट से विधायक रहे. इस दौरान उपचुनाव सहित 5 बार विधानसभा के चुनाव हुए. इन सभी चुनावों में पूर्व सीएम की पत्नी और बेटा कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी क्षेत्र में सक्रिय रहते थे. कई सभाओं को संबोधित करते थे.
साधना सिंह चौहान चुनाव के दौरान महिलाओं के बीच पहुंचकर उनके साथ बैठकें भी करती थी.लेकिन इस बार वे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए नहीं पहुंची.
बुधनी-विजयपुर दोनों वीआईपी सीट
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. दोनों ही विधानसभा क्षेत्र वीआईपी है. विजयपुर विधानसभा सीट से सरकार में शामिल वन मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी प्रत्याशी हैं, जबकि बुधनी विधानसभा से रमाकांत भार्गव मैदान में हैं. ऐसे में पूरे प्रदेश की निगाहें इन दोनों ही विधानसभा सीटों के परिणामों पर बनी हुई है.
प्रचार के लिए एक दिन शेष
बुधनी व विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होंगे, 23 नवंबर को परिणाम आएंगे. दोनों ही सीटों प्रचार के लिए अब महज दो दिन का समय ही शेष रह गया है. जबकि दो दिन बाद प्रचार थम जाएगा. ऐसे में दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में दोनों ही प्रमुख दलों के प्रादेशिक नेता ऐडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.
आज फिर विजयपुर में सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन लाल यादव भी विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों को लेकर खासे गंभीर नजर आ रहे हैं. वे दोनों ही सीटों पर प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं.