सीधी पेशाब कांड: पीड़ित दशमत को 6.5 लाख की आर्थिक मदद

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

FIRST PUBLISHED : July 07, 2023,

सीधी. आदिवासी युवक दशमत पर बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब कर प्रताड़ित किए जाने एवं वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशमत से सीएम आवास पर मुलाकात की थी, जिसके बाद अब सीएम ने उसे आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. सीधी पेशाब कांड मामले में मुख्य रूप से पीड़ित दशमत कोल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल मुलाकात के बाद देर रात सीधी पहुंचे.

सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने सीएम के निर्देश के बाद 6 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी मुहैया कराने की घोषणा की है. दशमत कोल ने घर पहुंचते ही पत्नी को गले लगाया. पत्नी ने भी पति दशमत कोल का चरण वंदन कर स्वागत किया है. दशमत कोल के देर रात घर पहुंचने के बाद उनके परिवार के लोग उत्साहित हैं.

अपहरण की बात को सिरे से किया खारिज
मीडिया से चर्चा करते हुए दशमत ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है भोपाल आने-जाने में कोई तकलीफ नहीं हुई है. बहुत सा पैसा लेकर वापस अपने घर आ गया हूं. इतना ही नहीं दशमत ने अपहरण की बात को सिरे से खारिज कर दिया है और बताया कि मैं अपने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल गया हुआ था.

आर्थिक सहायता मिली
मामले में सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि यह जो पूरा घटनाक्रम है वह बहुत ही दुखद और अमानवीय कृत्य है. इसमें मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया और उनके निर्देश के बाद आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की गई है. मामले में पीड़ित दशमत कोल से मुख्यमंत्री निवास में सीएम में चर्चा कर हालचाल जाना है और उनके निर्देशानुसार 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि और 1 लाख 50 हजार मकान निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है जो सुबह जिला प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवार को प्रदान करा दी जाएगी.

Leave a Reply