आज सावन के तीसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या का अद्भुत संयोग, वृक्ष लगाने से प्राप्त होगा मनवांछित फल
Updated on: July 20, 2020,
आज श्रवण मास की अमावस्या है, जिसे हम हरियाली अमावस्या के नाम से भी जानते हैं, लेकिन जब ये अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है, तो इसे ‘सोमवती अमावस्या’ कहते है. इस बार सोमवती अमावस्या कई सालों बाद अद्भुत संयोग के साथ आई है. करीब 20 साल बाद सावन के सोमवार के दिन सोमवती अमावस्या पड़ी है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना मात्र से ही सभी दुःख दरिद्रता समेत पित्र दोष का संपूर्ण नाश हो होता है. कहा जाता है भोलेनाथ के इस दिन दर्शन कर अगर वृक्ष लगाया जाए, तो उसका अद्भुत फल प्राप्त होता है. इसलिए बहुत लोग आज के दिन पीपल और तुलसी की भी पूजा अर्चना करते हैं. बता दें कि इससे पहले सावन के सोमवार के साथ अमावस्या का संयोग 31 जुलाई 2000 को बना था.
हरियाली अमावस्या के दिन शिव की पूजा करने का भी विशेष विधान है। इस दिन शिव की पूजा करने से प्यार, पैसा और कामयाबी सब मिलता है। इस दिन पितरों के निमित दान-पुण्य का भी बहुत अधिक महत्व है.
संयोग से श्रावण का तीसरा सोमवार भी है। आज के दिन भगवान शंकर की पूजा की जायेगी। पिछले सोमवार को हमने आपको पार्थिव लिंग पूजन करने के बारे में बताया था, लेकिन अगर आपने उस दिन पार्थिव पूजन न किया हो तो आप आज के दिन भी कर सकते हैं। आप श्रावण के किसी भी सोमवार के दिन पार्थिव पूजन कर सकते हैं।
- अगर आप अपने धन-धान्य के साधनों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिये आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद सबसे पहले शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। फिर रोली-चावल का तिलक लगाएं। इसके बाद शक्कर से भगवान का मुंह मीठा करें और साथ ही फलों का भोग लगाएं। फिर धूप-दीप आदि से भगवान की पूजा करें और आखिर में हाथ जोड़कर प्रणाम करें।आज के दिन ऐसा करने से आपके धन-धान्य के साधनों में बढ़ोतरी होगी।
- अगर आप अपनी किसी प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री को लेकर कुछ समय से परेशान हैं, आपको कोई अच्छा ग्राहक नहीं मिल पा रहा है तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद शिव मन्दिर जाना चाहिए और साथ ही शिवलिंग पर गंगाजल मिला हुआ शुद्ध जल अर्पित करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से संबंधित आपकी परेशानी का हल जल्द ही निकलेगा।
- अगर आप जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिये आज के दिन आपको बेल पत्रों की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करना चाहिए।
- अगर आप अपने जीवन में संतान धन का सुख पाना चाहते हैं तो इसके लिये आज के दिन आपको सफेद फूलों की पुष्पांजलि लेकर शिव जी के चरणों में अर्पित करनी चाहिए और भगवान को नारियल के गोले की मिठाई का भोग लगाना चाहिए।
- अगर आप अपने बिजनेस की गिरती साख को लेकर परेशान हैं, मुमकिन कोशिशों के बाद भी बिजनेस का कुछ हो नहीं पा रहा है तो आज के दिन आपको फूलों की गंध वाली धूपबत्ती शिव जी के मन्दिर में जलानी चाहिए
- अगर आप अपने जीवन में खुशियों का अंबार लगाना चाहते हैं, अपने जीवन को खुशहाल देखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको शिव मन्दिर में जाकर भगवान शंकर की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए और उन्हें हरे मूंग चढ़ाने चाहिए।
- अगर आप अपने भौतिक सुखों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिये आज के दिन भगवान शिव को चन्दन का तिलक लगाएं। साथ ही शहद का भोग भी लगाएं।
- अगर आप लंबी आयु की प्राप्ति चाहते हैं और अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको एक सूखा नारियल लेकर भगवान शंकर को अर्पित करना चाहिए। साथ ही शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।आज के दिन ऐसा करने से आपको लंबी आयु की प्राप्ति होगी और आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।
- अगर शादी के रिश्ते को लेकर आपके मन में कुछ ऊहा-पोह बनी हुई है या कुछ उलझन बनी हुई है तो उससे बाहर निकलने के लिये आज के दिन आपको दही में थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। साथ ही अपनी उलझनों को दूर करने के लिये भगवान से प्रार्थना करें।
- अगर आप तरक्की की नई बुलंदियों को छूना चाहते हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो आज के दिन आपको दूध, दही, शहद, गंगाजल और थोड़ी-सी शक्कर लेकर पंचामृत तैयार करना चाहिए। अब इस पंचामृत से भगवान शंकर को भोग लगाइए और अपनी तरक्की के लिये प्रार्थना करिये। आज के दिन ऐसा करने से आप जल्द ही तरक्की की नई बुलंदियों को छूएंगे और अपनी एक अलग पहचान बनायेंगे।
- अगर आप अपने जीवन को प्रेम रस से भर देना चाहते हैं, अपने आपको प्रेम के रंग में सराबोर कर देना चाहते हैं तो आज के दिन आपको शिवलिंग पर गन्ने के रस की धारा डालनी चाहिए। साथ ही सफेद फूल भी अर्पित करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपका जीवन प्रेम रस से भरा रहेगा, आप प्रेम के रंग में सराबोर नजर आयेंगे।
- 12. अगर सफलता के क्षेत्र में आपके कदम कुछ पीछे रह गए हैं तो अपने कदमों को सफलता तक पहुंचाने के लिये आज के दिन आपको शिव मन्दिर में पानी का स्त्रोत स्थापित करना चाहिए। आपने शिव मन्दिरों में प्रायः देखा होगा कि शिवलिंग से कुछ ऊंचाई पर जल का एक स्त्रोत स्थापित होता है, जिससे धीरे-धीरे करके जल की धारा शिवलिंग पर गिरती रहती है। आज के दिन ये विशेष उपाय करने से आपके कदमों को सफलता तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है।