दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने जीता मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब

अंतर्राष्‍ट्रीय, मुख्य समाचार

Dec 09, 2019,

नई दिल्ली : मिस यूनिवर्स 2019 का ताज साउथ अफ्रीका की सुंदरी जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने जीता है, जबकि पोर्टो रिको की Madison Anderson पहली रनरअप बनीं. मेक्सिको की Sofía Aragón  ने दूसरे रनरअप के तौर पर जगह पाई.

पिछले साल की मिस यूनिवर्स फिलीपींस की कैटोरिना ग्रे ने नई मिस यूनिवर्स को ताज पहनाने की रस्म अदा की.

बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल पीरटर्स ने 2017 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था.

 मिस यूनिवर्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक- जोजिबिनी टोस्लो से हैं.वह लैंगिग भेदभाव से जुड़ी हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं.
जोजिबिनी ने केप पेनिनसुला युनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है, इसके साथ ही उन्होंने इमेड मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशंस में भी ग्रेजुएशन किया.
जोजिबिनी ने हमेशा प्राकृतिक सौंदर्य की वकालत की है और महिलाओं को खुद से प्यार करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमेरिका के अटलांटा में रविवार आयोजित की गई. इसमें 90 सुंदरियों के बीच मुकाबला था.

Leave a Reply