आज अमित शाह की मौजूदगी में बनेगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

जगदीशपुर (आरा). 1857 की क्रांति के नायकों में शुमार वीर कुंवर सिंह की जयंती शनिवार (23 अप्रैल) को मनाई जा रही है. देश के प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम के सेनानियों में शामिल कुंवर सिंह की जयंती उनके गृह क्षेत्र जगदीशपुर में मनाया जाएगा. इस मौके पर भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत आयोहित इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे. उनकी उपस्थिति में 75,000 तिरंगा एक साथ फहरा कर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. बता दें कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्‍सव का आयोजन हर साल राज्‍य सरकार करती थी, लेकिन इस बार केंद्र सरकार की ओर से वीर कुंवर सिंह का विजयोत्‍सव मनाया जा रहा है.

वीर कुंवर सिंह विजयोत्‍सव को लेकर जगदीशपुर के दुलौर मैदान में भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए गृह मंत्री खासतौर पर यहां पहुंचेंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. दुलौर मैदान की ओर जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा की विशेष व्‍यवस्‍था की गई है, ताकि किसी तरह की चूक न होने पाए. वहीं, स्‍टेज को भी किलानुमा बनाया गया है. इस मौके पर बड़ी तादाद में लोगों के शामिल होने की संभावना है. भाजपा कार्यकर्ता के साथ ही आम लोगों के भी विजयोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होने की उम्‍मीद है. कार्यक्रम को सफल और भव्‍य बनाने में बिहार भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.

बनेगा खास रिकॉर्ड
वीर कुंवर सिंह विजयोत्‍सव के मौके पर खास रिकॉर्ड बनाया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक साथ 75 हजार तिरंगा झंडा फहरा कर कीर्तिमान स्‍थापित करने की योजना है. एक साथ इतीन बड़ी तादाद में त‍िरंगा आज तक नहीं फहराया गया है. रिकॉर्ड बनाने को लेकर भी खास तैयारी की गई है. बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं ने खुद इसकी योजना तैयार की और तैयारियों का जायजा भी समय-समय पर लेते रहे हैं. बता दें कि इस बार का वीर कुंवर सिंह विजयोत्‍सव केंद्र सरकार आयोजित कर रहा है. इससे पहले बिहार सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन करती रही है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 75 हजार झंडे एक साथ फहराए जाएंगे. यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज होगा. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसे अब भारत तोड़ने वाला है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी दी थी. उन्‍होंने बताया था कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम बिहार पहुंच चुकी है और यह टीम कार्यक्रम के आंकलन में लग चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से भारत के नाम यह रिकॉर्ड होगा तो सभी बिहारवासी खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे.

 

 

 

 

Leave a Reply