March 26, 2025

राष्ट्रपति ट्रंप के लिए खास समोसा और PM मोदी के लिए स्पेशल चाय

0
special-samosa-for-president-trump-and-special-tea-for-pm-modi-mplive

Posted 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप अपने भारत दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके स्वागत के लिए भारत में बेहद खास तैयारियां भी की जा रही हैं. दिल्ली में ट्रंप दंपत्ति को सोने और चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा, तो वहीं अहमदाबाद में भी उनके लिए कुछ खास किस्म की डिश बनाई गईं हैं.

Tv9 भारतवर्ष के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर निशांत चतुर्वेदी ने बात की जाने-माने शेफ सुरेश खन्ना से जो कि आने वाले महमानों के लिए खास किस्म की डिश बना रहे हैं. सुरेश खन्ना ने बताया कि सोमवार का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमने डोनाल्ड ट्रंप के लिए अलग-अलग किस्म के व्यंजन बनाए हैं. इसमें सबसे खास है ब्रोक्ली एंड कॉर्न समोसा. यह हमारी खुद की एक क्रिएटिव डिश है.

ब्रोक्ली एंड कॉर्न समोसे की खासियत

शेफ ने बताया कि यह समोसा किसी साधारण समोसे जैसा नहीं है. यह एक दम ही लैस ऑयली है. इसके अंदर ब्रोक्ली और कॉर्न की स्टफिंग की गई है. साथ ही इसमें न ही किसी तरह के मिर्च पाउडर या मसाले का इस्तेमाल किया गया है. यह पूरी तरह पौष्टिक है.

शेफ सोरेश खन्ना ने बताय कि इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के लिए फॉर्चून कुकी, काजू कतली, सिनेमन एप्पल पाई और स्पेशल ढोकला भी बनाया जाएगा.

पीएम मोदी के लिए स्पेशल चाय

सुरेश खन्ना ने इस खास बातचीत में बताया कि वे न सिर्फ खास महमानों के लिए स्पेशल डिश बनाएंगे बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास किस्म की चाय भी बनाएंगे. खन्ना ने बताया कि पीएम मोदी को यह चाय बेहद ही पसंद है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed