Indore के अस्पताल में सुनाई दे रही है अजीबोगरीब आवाज, लोगों में दहशत!
Updated:
इंदौर
एमवाय अस्पताल में 3 दिन से एक अजीबोगरीब घटना से दहशत का माहौल है। स्टॉफ और नर्स सहित कई मरीज को तल घर के अंदर से किसी महिला की चीखने की आवाजें सुनाई दे रही है। इस चीख को सुन एमवाय में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में हैं। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि ये आवाज किसकी है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मोबाइल में रिकॉर्ड किया ऑडियो
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में इस आवाज को वार्ड ब्वॉय ने मोबाइल में रेकॉर्ड भी किया है। स्टॉफ सहित कुछ का तो ये कहना है कि तल घर में कोई भूत है। सिक्योरिटी इंचार्ज अवधेश शुक्ला का कहना है कि ये आवाज कहां से आ रही समझ में नहीं आ रहा है। हो सकता है कि गायनिक विभाग से आ रही होगी। पर एक जैसी आवाज आने से सभी हैरान हैं।
वहीं, कैजुअल्टी इंचार्ज सुमित शुक्ला की मानें, तो उन्हें भी चीखों की सूचना मिली थी। इसको लेकर जूनियर डॉक्टर तलघर में भी गये लेकिन वहां उन्हें आवाज सुनाई नहीं दी। हालांकि ये बात समझ नहीं आई। जब स्टॉफ ने बताया कि वही चीखें बर्न यूनिट तक सुनाई दे रही है। चीखों का क्या कारण है और किस महिला की चीखें है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है।
लेकिन इन चीखों ने एमवाय के कर्मचारी और वॉर्ड ब्वॉय के दिल में खौफ पैदा कर दिया है। वे अब तल घर में जाने से डर रहे हैं। वायरल वीडियो में एक चीखें जरूर सुनाई दे रही है। लेकिन इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। साथ ही उस वीडियो में सुनाई दे रही आवाज की पुष्टि MPLIVECO.IN भी नहीं करता है।