
शेयर बाजार में आज से बड़ा बदलाव, T+1 सेटेलमेंट सिस्टम लागू
Updated: 27 जनवरी, 2023
नई दिल्ली: देश में शेयर बाजार में आज से बड़ा बदलाव लागू हो गया है. आज से टी+1 (T+1 settlement) सेटेलमेंट आज से लागू कर दिया गया है. आरंभ में इस सिस्टम के दायरा कुछ शेयरों तक ही रखा गया है. आगे चलकर बाकी सभी शेयर इसके दायरे में जाएंगे. यह T+1 settlement सिस्टम शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के शेयर सौदों पर लागू होगा. अभी तक भारतीय बाजारों में सभी स्टॉक टी+2 तक सेटल किए जाते रहे हैं और अब से यह टी+1 सेटलमेंट (T+1 Settlement) में बदल जाएंगे.
समझें क्या है टी+1 सेटलमेंट
अभी तक जो सिस्टम चल रहा था उसे टी+2 सेटलमेंट कहते थे यानी किसी निवेशक ने आज किसी शेयर की खरीद की है तो ये शेयर अगले 48 घंटों में उसके डीमैट अकाउंट में दिखाई देते थे. 48 घंटे यानी दो दिन का समय लगता था. यानी दो दिन जिसे टी-2 सेटेलमेंट कहा गया है. ऐसा ही शेयरों की बिक्री में भी होता है, जिसमें बिक्री का पैसा 48 घंटों में डीमैट अकाउंट में दिखाई देता था. इससे पहले टी+3 सेटेलमेंट का चलन था, जिसमें इससे भी ज्यादा समय में निवेशक के डीमैट अकाउंट में शेयर या पैसा ट्रांसफर होता था.
अब नए टी+1 सेटेलमेंट के आने से शयरों को खरीदने या बेचने पर शेयर हो या राशि एक दिन के भीतर ही निवेशक के डीमैट अकाउंट में दिखने लगेगा.
फरवरी 2022 में पहली बार हुआ था लागू
बता दें कि टी+1 सेटेलमेंट को फरवरी 2022 में प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया था. बाजार मूल्य के हिसाब से 100 सबसे छोटे शेयर में 25 फरवरी, 2022 को पहली बार T+1 सिस्टम लागू किया था.