September 11, 2025

टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव विश्वरंग 2023 का 21 दिसंबर को होगा भव्य आगाज

0
event

21 dec 2023,

Bhopal: साहित्य, संस्कृति और कलाओं के इन्द्रधनुषी रंगों से सराबोर विश्वरंग महोत्सव 2023 अपनी व्यापक गतिविधयों के बीच 21 से 24 दिसंबर के दरमियान आयोजित किया जा रहा है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की मेजबानी में होने वाले इस विराट समागम में भारत सहित दुनिया के पचास से भी अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कथाकार एवं पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल निशंक समारोह का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कोठारी, विश्व हिन्दी सचिवालय की महासचिव डॉ. माधुरी रामधारी तथा वैश्विक हिन्दी संसार के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी सहित देश – विदेश की अनेक गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति इस अवसर को गरिमा प्रदानकरेगी। इस बार यह महोत्सव रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विशाल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।

इसके तहत पहले दिन रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिसर में दोपहर 3 बजे टैगोर प्रतिमा पर पुष्पांजलि और आमिर खान द्वारा रबीन्द्र संगीत (सरोद-पखावज) की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद विश्वरंग यात्रा टैगोर प्रतिमा से शारदा सभागार तक जाएगी। यहां जानकी बैंड द्वारा टैगोर के गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा। तृप्ति नागर एवं साथी मालवी लोक संगीत पेश करेंगे। साथ ही भगोरिया नृत्य का आयोजन होगा। उद्घाटन सत्र का आयोजन शाम 6 बजे शहनाई वादन और फिल्म प्रदर्शन से होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. माधुरी रामधारी, महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय होंगी। उनके साथ मंच पर विश्वरंग के निदेशक संतोष चौबे, वनमाली सृजन पीठ के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, विश्वरंग सचिवालय के संयोजक जवाहर कर्नावट, विश्वरंग के सह निदेशक लीलाधर मंडलोई, डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीकांत, अमेरिका से इंद्रजीत शर्मा और अनूप भार्गव, नीदरलैंड्स से रामा तक्षक और वैश्विक हिंदी परिवार संस्था से अनिल जोशी मौजूद रहेंगे।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed