September 11, 2025

Team India Next Match: 5 में से 5 जीते, अब किसकी बारी, जानें कब और किस टीम के खिलाफ भारत का अगला मैच?

0
team-india-next-match-in-world-cup

LAST UPDATED : 

नई दिल्ली. भारत के लिए साल 2023 का वनडे विश्व कप (World Cup 2023) अब तक शानदार रहा है. टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हरा दिया है. प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 10 अंक के साथ पहले स्थान पर है. नेट रन रेट भी प्लस में है. अब सवाल ये है कि भारत का अगला मैच कब और किस टीम के खिलाफ है. तो आइए इसी के बारे में जानते हैं.

भारत का अगला मैच वर्ल्ड कप में अब तक फिसड्डी साबित हो रही टीम इंग्लैंड के खिलाफ है. यह मुकाबला 29 अक्टूबर रविवार को दोपहर 2 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. टीम इंडिया को इस मुकाबले के लिए करीब हफ्ते भर का रेस्ट मिलेगा. इसमें सभी खिलाड़ी अपने घर जाएंगे. वही इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ भिड़ने से पहले 26 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगी. जिसकी हालत वर्ल्ड कप में काफी खराब है.

इंग्लैंड की टीम 9वें नंबर पर
यह देखकर आपको जरूर आश्चर्य होगा कि इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर हैं. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. यह बात टीम के कप्तान जोस बटलर ने भी मानी है. इंग्लिश टीम के लिए उम्मीदें अब खत्म होती दिखाई दे रही है. उन्हें सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे. शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया से जीतना उनके लिए आसान नहीं होगा.

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed