April 28, 2025

73 करोड़ का पानी हो गया चोरी, पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज की FIR

0
theft-of-73-crore-worth-of-water-mplive

LAST UPDATED: OCTOBER 17, 2019,

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) में एक ऐसी वारदत हुई है जो आपको सुनने में काफी सामान्य लगे, लेकिन इस घटना को लेकर अब एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई गई है. इसमें कुछ चौंकाने वाली बात सामने आई है. वारदात चोरी (Theft) की थी, वह भी पानी (Water) की, लेकिन एफआईआर में बताया गया कि 73.18 करोड़ रुपये का पानी चोरी किया गया. अब इस मामले में छह लोगों पर एफआईआद दर्ज करवाई गई है.

पुलिस भी चौंकी
जब पानी चोरी के मामले में 73.18 करोड़ रुपये की राशि सामने आई तो आजाद मैदान पुलिस भी एक बार तो चौंक गई. लेकिन, बाद में पता चला‌ कि यह चोरी 11 साल के लंबे समय के दौरान की गई है. आरोपियों ने इस दौरान लगातार पानी की चोरी की जिसके चलते यह कुल 73.18 करोड़ रुपये का हो गया. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है.

पानी की कमी से जूझ रहा है महाराष्ट्र
दरअसल, महाराष्ट्र का एक बड़ा हिस्सा पानी की कमी से जूझ रहा है. कहने को तो सूबे का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में था, लेकिन इसके बावजूद गिरते जलस्तर के चलते पीने के पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है. ऐसे में यहां पर पानी की बूंद बूंद लोगों के लिए काफी कीमती है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed