भारत की एयर स्ट्राइक से अब भी खौफ में पाकिस्तान, पीएम इमरान खान ने कहा-अब भी हमले का डर
Updated: March 7, 2019
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से वहां के पीएम इमरान खान अब भी खौफ में हैं. बुधवार को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की संसदीय कमेटी की बैठक में इमरान खान ने इसका जिक्र भी किया. जियो न्यूज की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पीएम ने कहा, ‘समय पर लिए गए सही फैसलों की वजह से भारत के साथ युद्ध टल गया, लेकिन खतरा बरकरार है.’
सूत्रों के अनुसार इमरान खान ने बैठक में कहा कि पाकिस्तान प्रतिबंधित संगठनों पर किसी के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा है. ये देश का आंतरिक मामला है. वैसे एक ओर जहां इमरान खान आतंकी संगठनों पर कार्रवाई का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के ही पूर्व राष्ट्रपति ने उनकी खुफिया एजेंसी की पोल खोल दी है. बुधवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत करते हुए परवेज मुशर्रफ ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद का कई बार इस्तेमाल किया है. मुशर्रफ ने कहा, ‘मेरे कार्यकाल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भारत पर हमलों को अंजाम देने के लिए कई दफा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की मदद ली.’
भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच खबर है कि पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपने सैनिकों और सैन्य उपकरणों की संख्या बढ़ा दी है. रक्षा प्रतिष्ठानों के सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान के साथ लगते मोर्चे से सैन्य उपकरणों और जवानों को कश्मीर में एलओसी के संवेदनशील सेक्टरों की ओर भेजा जा रहा है. इसी बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चेताया है कि वह नियंत्रण रेखा पर नागरिकों केा निशाना न बनाए. भारतीय सेना ने चेतावनी दी है कि अगर इस पर जल्द ही रोक नहीं लगी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.