PAK पर बिगड़ा ट्रंप का मूड, बना रहे हैं आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का प्लान
वॉशिंगटन, 20 जून 2017
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाक में आतंक के सुरक्षित ठिकानों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के मूड में हैं. वो ऐसे आतंकी ठिकानों को निशाना बना सकते हैं जो पड़ोसी देश अफगानिस्तान में हमलों को अंजाम दे रहे हैं. अमेरिकी प्रशासन के अफसर इस बारे में अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
ट्रंप प्रशासन के अफसर पाक पर शिकंजा कसने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहे हैं इनमें ड्रोन हमलों की संख्या बढ़ाना या पाक को मिलने वाली आर्थिक मदद को रोकना शामिल हैं. इसके अलावा गैर नाटो सहयोगियों में पाकिस्तान का दर्जा घटाने पर भी विचार चल रहा है.
अमेरिका और पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सहयोगी
हालांकि ट्रंप प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा जा रहा है. पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टंप ने इस मुद्दे पर सिर्फ इतना कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लगातार सहयोगी बने हुए हैं और एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं.