MP News : मध्य प्रदेश में 100 साल से अधिक उम्र के दो हजार मतदाता , मुख्य निर्वाचन अधिकारी उन्हें घर जाकर सम्मानित करेंगे

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 09 Sep 2022

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव आयोग (Election Commission) ने दो हजार ऐसे वोटरों की पहचान की है, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. उज्जैन (Ujjain) निवासी धन्नाजी की उम्र इनमें सबसे अधिक है. इस सूची में शामिल सबसे बुजुर्ग महिला कुंवरी बाई हैं. इन नामों की पहचान चुनाव आयोग ने इस साल जनवरी में तैयार हुई मतदाता सूची के आधार पर की है. आयोग के मुताबिक ये सभी मतदाता अभी जिंदा हैं. आयोग इन मतदाताओं का अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Old Age Day) पर एक अक्तूबर को सम्मान करेगा.

कौन है सबसे बुजुर्ग मतदाता

उज्जैन के तराना की सालना-खेड़ी कॉलोनी में रहने वाले धन्ना जी की उम्र अब 118 साल हो चुकी है.लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो वो उम्र का आड़े नहीं आने देते हैं. वो पूरे जोश के साथ मतदान करने जाते हैं. उनका कहना है कि जब कर हाथ-पैर हैं, तबतक वोट डालने से परहेज क्यों करना. वोट डालने को लेकर इसी तरह का जोश 115 साल के कुंवर मन यादव भी दिखाते हैं.

मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने प्रदेश में दो हजार ऐसे मतदाताओं की तलाश की है, जिनकी उम्र 100 साल या उससे अधिक है. ये लोग लगातार मतदान भी कर रहे हैं.

क्या कहना है मुख्य निर्वाचन अधिकारी का

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं को अंतरराष्ट्रीय वृ्द्धजन दिवस के अवसर पर एक अक्तूबर को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए अधिकारी इन मतदाताओं के घर-घर जाएंगे.

इस साल जनवरी में तैयार की गई मतदाता सूची के मुताबिक ये सभी मतदाता अभी जीवित हैं.बडवानी के पानसेमल के निवाली तहसील के बारया फलना गांव के निवासी नानाभील 112 साल के हैं. वो लगातार मतदान कर रहे हैं. आयोग की ओर से तैयार सूची में पानसेमल निवासी कुंवरीबाई 111 साल की है. वो इस सूची की सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता हैं.

Leave a Reply