Vedic Clock in MP: 48 मिनट का घंटा, 30 घंटे का दिन, इस शहर के चौराहे में लगी अनोखी खड़ी, टाइम के साथ बताती है मुहूर्त
Last Updated :October 18, 2024,
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक अनोखी घड़ी लगी हुई है. ये घड़ी वैदिक टाइम सिस्टम पर चलती है. इस घड़ी का नाम विक्रमादित्य वैदिक घड़ी है. इस घड़ी को डॉ. आरोह श्रीवास्तव ने बनाया है. इस घड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस घड़ी में 24 घंटे नहीं बल्कि 30 घंटे का समय दिखाया जाता है. दरअसल, यह वक्त एक सूर्योदय से दूसरे सूर्योदय के बीच का होता है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस घड़ी में एक घंटा 60 मिनट का नहीं बल्कि 48 घंटे का होता है. इस घड़ी में अलग-अलग मुहूर्त भी दिखती है. आपको बता दें कि जल्द ही इस घड़ी का एक मोबाइल एप भी लॉन्च भी होने वाला है. इतना ही नहीं रिस्ट वॉच और दीवार घड़ी के रूप में भी इस वैदिक घड़ी को लॉन्च किया जाएगा.
यह वैदिक घड़ी प्राचीन भारतीय टाइम सिस्टम पर चलती है. इसमें 30 मुहूर्त भी दिखता है. हर मुहूर्त 30 काल का होता है, जो तकरीबन 48 मिनट का होता है. इसी तरह इस घड़ी में 24 घंटे में 30 मुहूर्त, 30 काष्ठ और 30 काल दिखता है.
उज्जैन शहर में लगी यह वैदिक घड़ी सिर्फ टाइम ही नहीं बल्कि मुहूर्त और पंचांग भी दिखाती है. इतना ही नहीं इस घड़ी में विक्रम संवत पंचांग, 30 मुहूर्त, नक्षत्र, योग, भद्रा, चंद्रमा की स्थिति, सूर्योदय, सूर्यास्त, सूर्य ग्रहण, चंद्रग्रहण की जानकारी भी आसानी से देती है.
जानकार बताते हैं कि यह घड़ी सूर्योदय और सूर्यास्त के आधार पर समय बताती है. इसे अभिजीत मुहूर्त, ब्रह्म मुहूर्त और अमृत काल कहा जाता है. इस घड़ी में 24 घंटों को 30 मुहूर्तों में बांटा गया है. हर मुहूर्त का एक धार्मिक नाम भी है.
इस वैदिक घड़ी में ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है. घर घंटे अलग-अलग तस्वीरें घड़ी में नजर आती है. इसके साथ ही पूरी दुनिया की सूर्योदय और सूर्यास्त की जानकारी भी इसमें दर्ज किया गया है. लोगों को आसानी से इसकी जानकारी वॉच में मिला जाएगी. मोबाइल एप से भी इस घड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह अनोखी खड़ी भारत के प्राचीन समय प्रणाली पर काम करती है. यह घड़ी सूरज के सिद्धांत पर चलती है. सूर्योदय से समय की गणना की जाती है. दिन में 15 मुहू्र्त और रात में 15 मुहूर्त होते है. जल्द ही इसका रिस्ट वॉच वर्जन लॉन्च किया जा सकता है.
