‘तोमर MP के सीएम बनेंगे कि नहीं?’ जानिए उमा भारती ने किया दिया जवाब

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

मुरैना. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 14 अक्टूबर को मुरैना के अल्प प्रवास पर आईं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बीजेपी की ही बनेगी. जीतने के बाद पार्टी ही तय करेगी कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा. उमा भारती ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पहले से ही मुफ्त शिक्षा मिल रही है. जरूरत है उसका स्तर ठीक करने की. उन्होंने इस बात को फिर दोहराया कि मैं साल 2024 का चुनाव लड़ूंगी. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. एक-आध चला भी जाएगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुरैना प्रवास के दौरान मीडिया से खुलकर बात की. ‘दिमनी विधानसभा से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को प्रत्याशी बनाया है. यदि बीजेपी की सरकार बनती है, तो क्या नरेंद्र तोमर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.? इस पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा चुनाव में उतारा है, उन्हीं से पूछिए वे मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं? उन्होंने कहा, कि मैं पार्टी की वरिष्ठ नेता हूं. मेरी वरिष्ठता पर कोई संदेह नहीं. लेकिन, मैं पार्टी की ओर से बोलने वाली प्रवक्ता नहीं हूं. पार्टी में अनदेखा किए जाने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि मैंने खुद 2019 में चुनाव लड़ने से मना किया. पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने से नहीं रोका.

पार्टी तय करती कौन, कब, कौन सा चुनाव लड़े
उन्होंने कहा कि  साल 2024 में चुनाव मैं लड़ूंगी. केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतारने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि यह तो पार्टी की इच्छा है कि किस नेता को कब विधानसभा और कब लोकसभा का चुनाव लड़वाना है. यह कोई हताशा नही है. स्थितियां देखकर पार्टी अपने विवेक से फैसला लेती है. चुनाव से पहले कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. उसमें से एक-आध चला भी जाएगा तो पता ही नहीं चलेगा. पार्टी में हर कार्यकर्ता को काम करने की जगह है. जो अपना योगदान देना चाहता है, वह दे.

किसी को हराने के लिए खड़ा नहीं करती पार्टी- उमा
उन्होंने कहा कि जब महत्वकांक्षा पूरी नहीं होती, तब कहते हैं, कि अपनी उपेक्षा हुई. चुनाव में बीजेपी की स्थिति पर उमा भारती ने कहा कि मैं सुपर कूल कान्फिडेंट रहती हूं. हम किसी को हारने के लिए खड़ा नहीं करते. हम 230 सीटों को जिताने के लिए प्रत्याशी खड़े करते हैं. अगर कांग्रेस 150 सीटें जीतने का दावा नहीं करेगी तो चुनाव में कैसे खड़ी होगी.

Leave a Reply