Rajya Sabha Election: उमेश नाथ महाराज के नाम का एलान होते ही प्रशासन अलर्ट

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 15 Feb 2024

Madhya Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश से बाल योगी उमेश नाथ महाराज (Umeshnath Maharaj) को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने का एलान किया है. ऐसे में इस एलान के बाद ही उज्जैन में उमेश नाथ महाराज के वाल्मिकी धाम के रास्ते पर साफ सफाई और सड़कों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया. संत उमेश नाथ महाराज के आश्रम पर समुचित व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अधिकारी भी लगातार पहुंच रहे हैं.

वहीं बुधवार (14 फरवरी) को वाल्मिकी धाम आश्रम पर अचानक हलचल बढ़ गई. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ-साथ वाल्मीकि समाज के अनुयाई भी लगातार गुलदस्ते और फूल लेकर पहुंचने लगे. बीजेपी द्वारा मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद के लिए राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज के नाम की घोषणा हुई, वैसे ही ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित वाल्मिकी धाम आश्रम पर अधिकारियों की हलचल भी तेजी से देखने को मिली.

साफ-सफाई में जुटी नगर निगम की टीम
आश्रम के पास नगर निगम की टीम साफ-सफाई और सड़क की मरम्मत के काम में जुट गई. इसके अलावा बिजली (स्ट्रीट लाइट) की भी समुचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए. वाल्मिकी धाम पर सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ा दिए गए हैं. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही भी यहां लगातार देखने को मिल रही है.

उमेश नाथ महाराज का बायोडाटा जारी
भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पार्टी ने उमेश नाथ महाराज का बायोडाटा भी जारी किया है, जिसमें वह मूल रूप से रतलाम जिले के जावरा के रहने वाले बताए गए हैं. उनके परिवार की जानकारी के साथ-साथ उमेश नाथ महाराज की शिक्षा की जानकारी भी बायोडाटा में दी गई है. बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने दर्शनशास्त्र में मास्टर की डिग्री हासिल की है.

Leave a Reply