भारत से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी
Publish Date – Tue, 1 December 20,
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के चलते इस साल अक्टूबर में होने वाला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) स्थगित कर दिया गया था. फटाफट प्रारूप के विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया (Australia) को करनी थी. मगर कोविड19 की वजह से विश्व कप को स्थगित कर अगले साल यानी 2021 में आयोजित करना तय किया गया और इसकी मेजबानी दी गई भारत को. मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान (Wasim Khan) का कहना है कि भारत से अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी छीनकर यूएई को दी जा सकती है. आइए जानते हैं कि इसकी वजह वसीम खान ने क्या बताई है.
अप्रैल में साफ होगी स्थिति
दरअसल, एक यूट्यूब चैनल से वसीम खान ने कहा, भारत में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. हो सकता है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में कराया जाए. हालांकि ये ध्यान रखने वाली बात है कि भारत अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड की मेजबानी भी करेगा और इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का भी आयोजन किया जाएगा. ऐसे में टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर तस्वीर अप्रैल तक ही साफ हो सकेगी.
2022 का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होगा
आईसीसी ने कोरोना वायरस के चलते बदले हालात के बीच 2021 में भारत में टी20 विश्व कप आयोजित करने का फैसला किया. साथ ही 2022 में टी20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को सौंप दी गई. इसके बाद 2023 में 50 ओवरों का विश्व कप भी भारत में ही खेला जाना है. वसीम खान ने साथ ही कहा कि पीसीबी भारत में प्रस्तावित टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम को वीजा जारी करने को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई के लिखित आश्ववास का इंतजार कर रहा है.
जून में श्रीलंका में होगा एशिया कप
वसीम के अनुसार, पीसीबी चीफ एहसान मनी ने इसके लिए लिखित आग्रह किया है. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले हफ्ते हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में ये भी फैसला किया गया कि अगला एशिया कप श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. ये टूर्नामेंट जून में आयोजित होगा, इसके बाद 2022 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा.