March 24, 2025

7 फरवरी से शुरू होगा Valentines Week, जानें Rose Day से Valentine day के बीच के सभी Days की List

0
valentines-week-mplive

February 6, 2020,

नई दिल्ली:  Valentine’s Week 2020: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) मनाया जाता है. वैलेंटाइन साल का वो वक्त होता है जब चारों ओर प्‍यार फिजाओं में बहने लगता है. 14 फरवरी को भले ही वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है लेकिन उससे पहले पूरे हफ्ते तक रोजाना अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किए जाते हैं, जिसे वैलेंटाइन्स वीक (Valentines Week) कहते हैं. इन 7 दिनों में लोग अपने प्यार का अलग-अलग तरीके से इजहार करते हैं.

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और सबसे पहला दिन रोज़ डे (Rose Day) है. इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज़ डे (Propose Day), 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day), 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day), 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day), 12 फरवरी को हग डे (Hug Day), 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) और आखिर में 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day).

रोज़ डे – 7 फरवरी (Rose Day – February 7)
इस बार रोज़ डे शुक्रवार को है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज़ डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देते हैं. वहीं, दोस्त एक-दूसरे को पीले रंग का गुलाब देते हैं.

प्रपोज़ डे – 8 फरवरी (Propose Day – 8 February)
जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि वैलेंटाइन वीक के दूसे दिन कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज़ करते हैं. एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं. इस बार प्रपोज़ डे शनिवार को है.

चॉकलेट डे – 9 फरवरी (Chocolate Day – 9 February)
रोज़ डे पर गुलाब देने और प्रपोज़ डे पर प्यार का इज़हार करने के बाद कपल्स 9 फरवरी को एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपना प्यार जताते हैं.

टेडी डे – 10 फरवरी (Teddy Day – February 10)
टेडी डे के दिन जोड़े एक-दूसरे को तोहफे में टेडी देते हैं. इस खास दिन के लिए बाज़ार में हर साइज़ के टेडी बियर्स देखने को मिल जाएंगे.

प्रॉमिस डे – 11 फरवरी (Promise Day – February 11)
गुलाब, प्रपोज़, चॉकलेट और टेडी देने के बाद आता है प्रॉमिस डे. इस दिन प्यार करने वाले दो लोग एक-दूसरे को ज़िंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं.

हग डे – 12 फरवरी (Hug Day – Februray 12)
वैलेंटाइन वीक के इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं. इस बार हग डे बुधवार को है.

किस डे – 13 फरवरी (Kiss Day – February 13)
14 फरवरी से एक दिन पहले आता है किस डे. इस दिन कपल्स किस कर अपना प्यार जताते हैं. इस बार किस डे गुरुवार को है.

टिप्पणियां

वैलेंटाइन्स डे – 14 फरवरी (Valentine’s Day – February 14)
वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे. इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ स्पेशल डेट प्लैन करते हैं, फिल्में देखते हैं, घूमने जाते हैं. इस बार वैलेंटाइन डे शुक्रवार को है.

 

 

 

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed