September 11, 2025

इस Vande Bharat रेल ने रचा इतिहास

0
vande-bharat-express-train

Last Updated: May 29, 2023,

Delhi Dehradun Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी. इस सेमी हाइ स्पीड ट्रेन का संचालन आज यानी सोमवार से शुरू हो गया. सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस सफर में ट्रेन के महज पांच स्टाप हैं. यह ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल तक का सफर तय करेगी. यह अभी तक सबसे कम समय लेने वाली पहली ट्रेन है.

देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा के मुताबिक, वंदे भारत के संचालन की तैयारियां पूरी हो गई थीं. सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई. बुधवार को छोड़कर सभी दिन ये ट्रेन चलेगी.

इन 17 रूट्स पर चल रही है वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू होने के साथ ही अब 17 मार्गों पर ये ट्रेन चल रही है. यहां इन सभी मार्गों की सूची दी गई है:

नई दिल्ली – वाराणसी नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) गांधीनगर-मुंबई नई दिल्ली – अंब अंदौरा चेन्नई – मैसूर नागपुर – बिलासपुर हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम मुंबई- सोलापुर मुंबई- शिर्डी हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन सिकंदराबाद-तिरुपति चेन्नई-कोयंबटूर अजमेर – दिल्ली कैंट हावड़ा-पुरी-हावड़ा तिरुवनंतपुरम – कासरगोड दिल्ली – देहरादून न्यू जलपाईगुड़ी – गुवाहाटी – 29 मई को शुभारंभ होगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed