March 18, 2025

सहवाग का बड़ा बयान, कहा- जो धोनी ने मेरे साथ किया वो ऋषभ पंत के साथ न करें विराट कोहली!

0
virender-sehwag-unhappy-with-virat-kohli-decision-to-not-giving-chance-to-rishabh-pant-mplive

LAST UPDATED: FEBRUARY 1, 2020,

नई दिल्ली. 14 जनवरी 2020… मुंबई वनडे. ये वो मुकाबला है जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सिर पर गेंद लगी थी और उसके बाद उन्हें एक मैच का आराम लेने की सलाह दी गई थी. लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट ने इस मैच के बाद ऋषभ पंत को ढंग से ही आराम दे दिया. पंत ने मुंबई वनडे के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. विराट एंड कंपनी ने केएल राहुल को विकेटकीपर बना दिया है और इस वजह से पंत अब प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं. ऋषभ पंत को मौके नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बेहद निराश हैं. सहवाग ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पंत को टीम से बाहर रखेंगे तो वो रन कैसे बनाएंगे?

ऋषभ पंत को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भी मौका नहीं मिला तो सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज़ के साथ खास बातचीत में इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए. सहवाग ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर को भी बाहर बैठा कर रखोगे ना तो वो भी नहीं बना सकते. वो बाहर बैठकर पानी ही पिला सकते हैं. कोहली खुद कहते हैं कि पंत एक मैच विनर हैं लेकिन वो उन्हें मौके नहीं दे रहे हैं, शायद ये मानना है कि वो लगातार रन नहीं बना सकते.’

ऋषभ पंत को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भी मौका नहीं मिला तो सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज़ के साथ खास बातचीत में इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए. सहवाग ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर को भी बाहर बैठा कर रखोगे ना तो वो भी नहीं बना सकते. वो बाहर बैठकर पानी ही पिला सकते हैं. कोहली खुद कहते हैं कि पंत एक मैच विनर हैं लेकिन वो उन्हें मौके नहीं दे रहे हैं, शायद ये मानना है कि वो लगातार रन नहीं बना सकते.’

सहवाग ने साधा धोनी पर निशाना
सहवाग ने इसके बाद धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए. सहवाग ने आरोप लगाया कि धोनी मीडिया में कुछ और कहते थे और टीम की बैठक में वो अलग बात करते थे. सहवाग ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में धोनी ने कहा कि हमारे टॉप 3 बल्लेबाज धीमे फील्डर हैं, हमसे तो ना उन्होंने पूछा और ना ही बताया. हमें तो मीडिया से पता चला. वो मीडिया में बोलकर आ गए लेकिन उन्होंने ये बात टीम मीटिंग में नहीं कही. टीम की बैठक में धोनी ने कुछ और बात कही थी.’

सहवाग ने आगे कहा, ‘उस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मौके देने थे तो रोटेशन पॉलिसी लाने की बात हुई थी. एक मैच में टॉप 3 का एक खिलाड़ी बाहर बैठेगा और रोहित शर्मा उस मैच में खेलेंगे. ये तो टीम बैठक की बात थी लेकिन धोनी ने मीडिया से कहा कि ये तीनों खिलाड़ी धीमे फील्डर हैं. अगर मौजूदा टीम इंडिया में भी ऐसा हो रहा है तो गलत है.’

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed