October 27, 2025

Vistara और GoAir लाया है शानदार ऑफर, केवल 1299 में करें हवाई सफर

0
vistara-and-goair-offering-monsoon-special-sale-mplive
Updated: Jun 18, 2019,

नई दिल्ली: मॉनसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है. स्कूलों में गर्मी छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने के लिए बाहर जाते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घरेलू विमान सेवा प्रदाता विस्तारा (Vistara) और गोएयर (GoAir) ने शानदार ऑफर निकाला है. GoAir के ऑफर के तहत मात्र 1769 रुपये में हवाई यात्रा की जा सकती है. टिकट की बुकिंग आज से शुरू हो गई है जो 23 जून तक की जा सकती है. ऑफर वाली टिकट पर 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है. 10 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्रोमो कोड GOAIR10 का इस्तेमाल कर उठाया जा सकता है.

GoAir के अलावा Vistara की तरफ से 48 घंटे के लिए ‘Grand Vistara Monsoon Sale’ ऑफर की गई है. इस सेल के तहत इकोनॉमी क्लास का किराया 1299 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 1999 रुपया और बिजनेस क्लास का किराया 4999 रुपये है. सेल के तहत 19 जून की रात 11.59 बजे तक टिकट बुकिंग की जा सकती है. बुक की गई टिकट पर 3 जुलाई से 26 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है. विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि हमने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है. दिल्ली-मुंबई-दिल्ली रूट पर 62 नई फ्लाइट शुरू की गई है.

वर्तमान में Vistara के बेड़े में 23 Airbus A320 and 6 Boeing 737-800NG एयरक्रॉफ्ट हैं. रोजाना 24 डेस्टिनेशन पर 170 फ्लाइट उड़ान भरती है. इससे पहले IndiGo की तरफ से भी सेल का आयोजन किया गया था.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *