टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनोें से हराया, वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला कायम
Updated: 16 June 2019,
भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया, जीत के साथ कभी न हारने का रिकॉर्ड भी बरकरार
- वर्ल्ड कप में 7वीं बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है
- टॉस हारकर भारत ने 50 ओवर में बनाए 336 रन
- जवाब में पाकिस्तान की टीम 212 रन ही बना सकी
वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को कब-कब दी मात
1. 1992: भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी, सिडनी में
2. 1996: भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी. बेंगलुरु में
3. 1999: भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में
4. 2003: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी, सेंचुरियन में
5. 2011: भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी, मोहाली में
6. 2015: भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी, एडिलेड में
7. 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में