March 17, 2025

“विश्व सेरेब्रल पल्सी दिवस” के उपलक्ष्य पर भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन

0
WhatsApp Image 2020-10-06 at 16.46.51

07 oct 2020,

भोपाल: दिनांक 6 अक्टूबर 2020 को “विश्व सेरेब्रल पल्सी दिवस” के उपलक्ष्य में संस्था, सेरेब्रल पल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया , सृजना चैरिटेबल ट्रस्ट (मुंबई) और यूएसबी फाउंडेशन (भोपाल) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग जनों के लगभग 100परिवारों को राहत हेतु राशन, मास्क, साबुन और टीशर्ट वितरण का कार्यक्रम संस्था के भोपाल सेंटर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की सचिव मंजूषा सिंह एवं संस्था के गणमान्य व्यक्तियों डॉ गीता नरहरी, आर्य नंद कुमार, आर. एस. ब्रह्मे, संजय मुथा, कर्नल खुराना एवं प्रतिभा साहू की उपस्थिति प्रमुख रही। कार्यक्रम को संस्था के इंचार्ज जसवंत राणा, स्टाफ-अर्चना, बुद्ध विलास,एवं अभिनव सिंह के प्रयासों ने सफल बनाया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था 8 तारीख को लखनऊ में इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा अनुशंशित कोरोना गाइड लाइन का संपूर्ण पालन करते हुए किया गया।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed