WFI के खिलाफ विरोध के बीच महिला राष्ट्रीय कुश्ती ट्रेनिंग कैंप कैंसिल, 41 पहलवान लेने वाले थे हिस्सा

खेल, मुख्य समाचार

Updated at : 19 Jan 2023

Women’s National Wrestling Training Camp: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 18 जनवरी से शुरू होने वाले महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया गया है. यह भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE) में आयोजित होने वाला था. इस ट्रेनिंग कैंप में कुल 41 पहलवान, 13 ट्रेनर्स और सहायक कर्मचारी को शामिल होना था.

कैंप को ऐसे समय पर कैंसिल किया गया है जब देश की नामी महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के महासंघ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) कई सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

कैंपर्स को सभी सुविधाएं देने के निर्देश 

एनसीओई (NCOE) लखनऊ के कार्यकारी निदेशक को उन नेशनल कैंपर्स को सभी सुविधाएं देने करने के निर्देश दिए गए है, जो पहले से ही रिपोर्ट कर चुके हैं और रिपोर्ट करने वाले हैं. सभी कैंपर्स को राष्ट्रीय कोचिंग शिविर रद्द करने से जुड़ी जरूरी सूचना भी भेज दी गई है. महिला पहलवान विरोध मामले को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ने के बीच यह फैसला लिया गया है.

पहलवान फोगाट के गंभीर आरोप 

दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पहलवान फोगाट ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर 2021 में टोक्यो ओलंपिक के दौरान मानसिक रूप से परेशान करने और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने ये आरोप भी लगाए हैं कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कई लड़कियों का यौन शोषण किया है. आरोप है कि पहलवानों को कोच की अनुमति के बिना पानी भी नहीं मिल सकता है.

 

Leave a Reply