मोदी की जीत की धमक दुनिया में, विदेशी मीडिया ने लिखा- हिन्दू राष्ट्रवाद की वापसी
24 may 2019
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में आए परिणाम न सिर्फ भारतीय मीडिया बल्कि विदेशी मीडिया में भी छाया हुआ है. सभी प्रमुख विदेशी अखबारों ने इस जीत के लिए नरेंद्र मोदी पर जनता के विश्वास का नतीजा बताया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस परिणाम को ‘ऐतिहासिक’ कहा है. तो वहीं बीबीसी ने इस जीत को ‘ऐतिहासिक जनादेश’ बताया है.
बीबीसी न्यूज
बीबीसी ने लिखा है कि एक बार फिर पीएम मोदी के सामने विपक्ष कमजोर था. विपक्षी दल राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत गठबंधन नहीं बना पाए. विपक्षी दल मिलकर कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम नहीं बना पाए. बीबीसी ने लिखा है कि भारत की राजनीति में यह मौका बिल्कुल अप्रत्याशित है.
न्यूयॉर्क टाइम्स
‘नरेंद्र मोदी इंडियाज वॉचमैन, कैप्चर हिस्टोरिक इलेक्शन विक्ट्री’ हेडलाइन के साथ न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है, ”वह (पीएम मोदी) खुद को भारत का चौकीदार बताते हैं. उनके हिंदुत्व की छवि, राष्ट्रवाद, लोकलुभावन विनम्रता और गरीबों के लिए कई योजनाओं के कारण बहुमत हासिल कर प्रधानमंत्री बनने में मदद की.”
सीएनएन ने क्या कहा
सीएनएन ने कहा कि मोदी ने देश की जनता के सामने खुद को एक आर्थिक सुधारक के रूप में पेश किया. देश की जनता से उन्होंने वादा किया कि वह भारत को फिर से महान बनाएंगे. देश की सुरक्षा के खातिर खुद को चौकीदार बताया. उनका यह अपील लोगों के दिलों-दिमाग तक पहुंचा और नजीता सामने है.
डॉन ने क्या लिखा
पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने लिखा है, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जबरदस्त जीत है. पीएम मोदी को दूसरी बार मिली जीत इस बात के संकेत हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर जो उन्होंने कहा वह उस मुद्दे पर अजेय हैं.”
द डॉन ने अपने अखबार में पीएम मोदी के ट्वीट को भी जगह दिया है जिसमें उन्होंने विजयी भारत का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”सबका साथ +सबका विकास+सबका विश्वास= विजयी भारत. Together we grow. Together we prosper. Together we will build a strong and inclusive India. India wins yet again! #VijayiBharat.”