CM शिवराज सिंह ने घर पर पत्नी और बेटों के साथ किया योग

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated on: 21 Jun 2020,

भोपाल: आज विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना जन समूहों के डिजिटल मीडिया माध्यमों के जरिए ही मनाया जा रहा है. इस बार की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है. कोरोना संकटकाल के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनप्रतिनिधि अपने-अपने घर में ही योग कर निरोग रहने का संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने घर पर पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिक और कुणाल के साथ योग अभ्यास किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘घर पर योग परिवार के साथ योग’ दी है, उसी का पालन करते हुए आज हमने अपने घर पर परिवार के साथ योग किया है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयत्नों के कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विश्व में पहचान मिली है और योग विधा नए रूप में प्रतिष्ठित हुई है. मैं प्रधानमंत्री के अमूल्य प्रयासों के लिए उनका अभिनंदन करता हूं.’

उधर, मध्य प्रदेश बीजेपी दफ्तर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने योग कर स्वस्थ भारत का संदेश दिया. वीडी शर्मा ने कहा कि योग को हमारे जीवन का हिस्सा बनाएं, योग से हमको समाज और देश की सेवा करने की अपार शक्ति मिलती है. कोरोना संक्रमण में योग हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है, जिससे हम स्वस्थ रह सकें.

Leave a Reply