September 11, 2025

Zee Entertainment का Sony Pictures के साथ विलय, 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा

0
zee-entertainment-merger-deal-with-sony-pictures

LAST UPDATED : 

नई दिल्ली . एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक बड़ी मर्जर डील की खबर सामने आई है. Zee एंटरटेनमेंट ने Sony Pictures India के साथ मर्जर डील साइन की है. यानी Zee Entertainment का अब सोनी पिक्सर्स में विलय होगा. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है.

 

डील के मुताबित सोनी पिक्चर्स विलय होने वाली कंपनी में करीब 1.575 अरब डॉलर (करीब 11,500 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. ZEEL के निदेशक मंडल ने 22 सितंबर, 2021 को आयोजित अपनी बैठक में इस विलय सौदे को मंजूरी दे दी है.

 

सोनी पिक्चर्स की हिस्सेदारी 52.93 फीसदी होगी 
सोनी इंडिया के प्रमोटर मर्जर के लिए हुए करार के तहत कंपनी में ग्रोथ कैपिटल डालेंगे. मर्जर के बाद बनी कंपनी में जी एंटरटेनमेंट के शेयर होल्डरों की हिस्सेदारी 47.07 फीसदी होगी. जबकि मर्ज हुई कंपनी में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ही हिस्सेदारी 52.93 फीसदी होगी.

कंपनी ने ये भी बताया है कि पुनीत गोयनका अगले पांच साल के लिए मर्जर के बाद कंपनी के MD और CEO होगे. सोनी ग्रुप को मर्ज हुई कंपनी में मेजोरिटी डायरेक्टर नॉमिनेट करने का अधिकार होगा.

इस मर्जर के लिए हुए करार के तहत जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स दोनों अपने-अपना लाइनर नेटवर्क, डिजिटल एसेट, प्रोडक्शन कारोबार और प्रोग्राम लाइब्रेरी को एक साथ मिल देंगे. मर्जर के लिए हुए इस करार में यह प्रावधान भी है कि प्रमोटर्स फैमली को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने की पूरी स्वतंत्रता होगी.

 

जी एंटरटेनमेंट के आर गोपालन ने कहा है कि जी के कारोबार में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी के बोर्ड को पक्का विश्वास है कि इस मर्जर से Zee को और फायदा होगा. दोनों कंपनियों के एक साथ आने से कंपनी को एक नई ऊर्जा मिलेगी. इससे कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी आगे बड़ा फायदा मिलेगा.

 

ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा 
ZEEL और SPNI के बीच एक्सक्लूसिव नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट का करार हुआ है. डील का ड्यू डिलिजेंस अगले 90 दिनों में पूरा होगा. मौजूदा प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का विकल्प होगा. बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा.

 

15 फीसदी उछले शेयर 
इस मर्जर डील की खबर सामने आने के बाद  Zee Entertainment Enterprises Ltd. (ZEE) के शेयरों में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर आज 15 फीसदी यानी 38.35 अंक उछल कर 294.05 पर पहुंच गए हैं. शेयर में अपर सर्किट लग गया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed