एयरलाइंस ने लगाई ऑफर्स की भरमार, फ्री में करें हवाई-यात्रा
Updated: February 23, 2017
आप पहली बार हवाई यात्रा करना चाह रहे हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतर अवसर है. सभी एयरलाइंस ने टिकट बहुत सस्ते कर दिए हैं. एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने शानदार पेशकश भी की हैं. इनमें मुफ्त टिकट का ऑफर भी शामिल है.
ये है टिकट की कीमत
>एयर इंडिया-फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास में हर एक बुकिंग पर एक टिकट मुफ्त.
>एयर इंडिया-‘बाय वन फ्लाई टू’स्कीम- मैट्रो सिटी से अलग रूट पर फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास में एक टिकट फ्री.
>स्पाइसजेट- इंपॉरटेंट रूट पर 777 रुपए तक सबसे लो लेवल पर टिकट.
>स्पाइसजेट- लकी 7 सेल में इंपॉरटेंट रूट पर, वन-वे जर्नी 777 रुपए में. टिकट बुकिंग 25 फरवरी तक. यात्रा 9 मार्च से 13 अप्रैल के बीच.
>777 रुपए में सभी टैक्स लागू होंगे. फेयर जम्मू-श्रीनगर और अगरतला-गुवाहाटी सहित कई रूट पर अप्लाय होगा.
>एक प्रेस रिलीज के मुताबिक इस पर बुकिंग और यात्रा दोनों 31 मई तक की जा सकती है.
इसलिए सस्ती हुईं टिकट
कॉम्पिटिशन के बीच एयरलाइंस अपनी सीटों की बुकिंग बढ़ाने के लिए यात्रियों को तमाम तरह की पेशकश से लुभाने का प्रयास कर रही हैं. एयर इंडिया के एक ऑफिसर के मुताबिक इस स्कीम का मकसद दो क्लासेस में पैसेंजर संख्या बढ़ाना है, जिनमें आमतौर पर आधी सीटें खाली रहती हैं. पिछले दो साल से डोमेस्टिक एविएशन सेक्टर में 20 फीसद की दर से बढ़ रहा है, और एयरलाइंस सस्ती टिकटों के ऑफर्स डिमांड को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं.