कश्मीरी युवाओं पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- जिन्हें आजा़दी चाहिए वे देश छोड़ दें, कश्मीर हमारा है

खेल, मुख्य समाचार

Last Updated: Thursday, April 13, 2017

नई दिल्ली: श्रीनगर में चुनाव संपन्न कराने के बाद वहां से लौट रहे सीआरपीएफ जवान को कश्मीरी युवाओं द्वारा लात मारे जाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के एक दिन बाद गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कश्मीर के युवाओं पर करारा हमला बोला है.

गंभीर जो कि ज्वलंत मुद्दे पर अपने विचार रखने में पीछे नहीं रहते, जवान को लात मारे जाने की घटना पर कश्मीर के युवाओं को ट्विटर पर निशाने पर लिया.

 गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, हमारे सेना के जवानों पर पड़ने वाले हरेक थप्पड़ का जवाब कम-से-कम 100 जिहादियों के खात्मे से होगा. ‘जिन्हें आजादी चाहिए वो भारत छोड़ दें! कश्मीर हमारा है.
गंभीर यहीं नहीं रुके उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘लगता है देशद्रोही हमारे तिरंगे का रंग भूल गए हैं: केसरिया रंग – हमारे क्रोध की आग को दर्शाता है, सफेद – जिहादियों को कफन में लपेटना और हरा – आतंक के लिए नफ़रत.’
First Published: Thursday, April 13, 2017

Leave a Reply