March 24, 2025

ABP C Voter Survey: चुनाव की तारीख से पहले BJP की लिस्ट जारी होने से झटका या फायदा? सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

0
abp-c-voter-survey-madhya-pradesh-assembly-election-2023

Updated at : 21 Aug 2023

ABP Madhya Pradesh C Voter Survey: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनो में होने वाले हैं. इसके चलते पार्टियां जोरशोर से चुनाव की तैयारी कर रहीं हैं.  ऐसे में अगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है. वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो वह भी बहुत जल्द अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जनता के सामने पेश करेगी.

क्या है जनता की राय?

18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. इस सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. ऐसे सियासी माहौल के बीच जनता के मन में क्या है, ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने बीजेपी से जुड़ा सवाल किया गया. एमपी में 39 सीटों पर अभी ही उम्मीदवारों का एलान कर क्या बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है? इस पर लोगों ने बेहद चौंकाने वाला ओपिनियन दिया है.

एमपी में 39 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है?
हां-45%
नहीं -47%
पता नहीं-8%

पहली बार हो रहा ऐसा प्रोयग
बता दें कि, ऐसा प्रयोग पहली बार हो रहा है. जारी सूची में मालवा-निमाड़ इलाके की 11 सीटों पर नाम जारी किए गए हैं. वहीं इस बार मालवा-निमाड़ पर दोनों ही प्रमुख पार्टियों का फोकस ज्यादा है. मालवा निमाड़ की सोनकच्छ, महेश्वर, कसरावद, अलीराजपुर, झाबुआ, पेटलावद, कुक्षी, धरमपुरी, राऊ, तराना, घटिया विधानसभा सीटों के लिए नाम जारी किए गए हैं. वहीं एमपी की पहली सूची में चार महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. सबलगढ़, छतरपुर, चाचौड़ा और पेटलावद में महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह सर्वे 18 जुलाई से 19 अगस्त तक किया गया है, इस सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

Credit: ABP

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed