अजमेर दरगाह के दीवान बोले- मुसलमान ना खाएं गोमांस, गोहत्या पर भी लगे प्रतिबंध

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय
Updated: April 4, 2017

राजस्थान की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली ने सोमवार को गोवंश वध और गोमांस (बीफ) को लेकर बड़ा बयान दिया.

उन्होंने कहा कि कानून बनाकर देश भर में गोहत्या और गोमांस मांस खाने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. ख्वाजा की उर्स के मौके पर दीवान आबेदीन ने कहा कि वे और उनका परिवार गोमांस नहीं खाता है. आगे से अपने घर आने वाले मेहमानों से भी गोमांस छोड़ने को कहेंगे.

साथ ही दीवान ने मुस्लिम समुदाय से भी गोमांस न खाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को संदेश देते हुए कहा है कि अगर गोमांस खाने से दो समुदायों के बीच खटास पैदा होती है तो उसे छोड़ देना चाहिए.

दरगाह दीवान आबेदीन ने तीन तलाक पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तीन तलाक का प्रचलित तरीका कुरान की भावनओं के खिलाफ है. एक बार तीन तलाक का तरीका आज के समय में अप्रासंगिक ही नहीं, खुद पवित्र कुरान की भावनाओं के विपरीत है. क्षणिक भावावेश से बचने के लिए तीन तलाक के बीच अंतराल जरूर होना चाहिए.

दीवान ने यह भी कहा कि जब निकाह के समय लड़के-लड़की दोनों रजामंदी ली जाती है तो फिर तलाक के मामले में भी ऐसा होना चाहिए. तलाक के समय महिला के साथ संवाद होना चाहिए.

Leave a Reply