भोपाल से आलोक संजर का फॉर्म खारिज, बीजेपी ने डमी उम्मीदवार के तौर पर उतारा था

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 24 Apr 2019

भोपाल: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की भोपाल से उम्मीदवारी पर असमंजस के बीच मौजूदा सांसद आलोक संजर ने भी डमी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था. आज चुनाव आयोग ने आलोक संजर का नामांकन फार्म रिजेक्ट कर दिया. दरअसल आलोक संजर के फार्म में बीजेपी का अधिकृत प्रत्याशी लिखा हुआ था, इसी के चलते उनका फार्म खारिज हो गया. बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हैं.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान दिया था. इसी बयान को लेकर चुनाव आयोग ने साध्वी को नोटिस जारी किया और जवाब देने को कहा. आलोक संजर ने इसी लिए पर्चा भरा था कि अगर साध्वी का नामांकन खारिज हो जाता है तो फिर वो उम्मीदवार होंगे.

बता दे कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण की समयसीमा के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में प्रज्ञा ने एक टीवी चैनल से शनिवार कहा था, “राममंदिर हम बनाएंगे एवं भव्य बनाएंगे. हम तोड़ने गये थे (बाबरी मस्जिद का) ढांचा. मैंने चढ़कर तोड़ा था ढांचा. मुझे ईश्वर ने शक्ति दी थी. हमने देश का कलंक मिटाया है.”

Leave a Reply