प्रकाश सिंह बादल बोले- नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी मतलब ‘हाथी और चींटी’
नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2019,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए एनडीए घटक दलों के तमाम नेता काशी पहुंचे हुए थे. नामांकन के बाद शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि मोदी के मुकाबले आज देश में कोई नेता नहीं है.
प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘हिन्दुस्तान को सोचना है कि हमारा प्रधानमंत्री कौन है. मोदी साहब से मुकाबले में कौन हो सकता है. ये जो गांधी हैं, ये जो जैसे हाथी और कीड़ी (चींटी) का फर्क होता है, इतना फर्क है.’ बादल के बयान से साफ है कि उन्होंने पीएम मोदी के मुकाबले कांग्रेस अध्यक्ष और गांधी परिवार के वारिस राहुल गांधी की तुलना चींटी से की है. बादल नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे और पीएम मोदी ने नामांकन से पहले पैर छूकर प्रकाश सिंह बादल का आशीर्वाद लिया.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन से पहले काल भैरव के दर्शन किए और डीएम के दफ्तर में तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया. अपने नामांकन के बाद प्रधानमंत्री ने काशी की जनता का आभार जताते हुए कहा कि इतना लंबा रोड शो करने की क्षमता सिर्फ बनारस की जनता ही दिखा सकती है.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग हवा बना रहे हैं कि मोदी जीत गया और अब वोट नहीं करोगे फिर भी चलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की बातों में न आएं, अभी तीन चरण हुए हैं मतदान आपका हक है, लोकतंत्र का उत्सव है. देश को मजबूत करना है तो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र, मजबूत देश और मजबूत सरकार के लिए मतदान बेहद जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और दक्षिण भारत के कई नेता मौजूद रहे. इसके अलावा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहे.