हिमाचल: धूमल की हार के बाद ये हैं बीजेपी के सीएम पद के दावेदार

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: December 18, 2017

हिमाचल विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को जीत मिली हो, लेकिन पार्टी को सीएम कैंडिडेंट के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल की हार से सबसे तगड़ा झटका लगा है. धूमल की हार के बाद बीजेपी के सामने सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पार्टी को अब तय करना है कि सीएम किसे बनाया जाए. धूमल की हार के बाद इस रेस में मंडी के सिराज से जीते बीजेपी प्रत्याशी जय राम ठाकुर सबसे आगे हैं.

जय राम ठाकुर मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र से हैं. वो चार बार के विधायक हैं और 2007 में बीजेपी सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे थे. साल 1998 में कांग्रेस प्रत्याशी को मात देकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. तब से यहां से विधायक हैं. इसके अलावा वो बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं. मंडी संसदीय सीट से वो लोकसभा उपचुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें हार मिली थी.

संघ से हैं नज़दीकियां
जय राम ठाकुर को संघ का करीबी माना जाता है. दिल्ली से उनकी काफी नज़दीकियां मानी जाती हैं. बता दें कि सिराज में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि उन्हें सीएम के साथ वाली सीट पर बिठाया जाएगा. छह जनवरी 1965 को जयराम ठाकुर का जन्म मंडी के थुनाग क्षेत्र में हुआ था. फिलहाल ख़बर ये आ रही है कि उन्हें पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बुला लिया है.

Leave a Reply