March 26, 2025

Arun Govil On Adipurush: आदिपुरुष फिल्म पर भड़के अरुण गोविल , गुस्से में यह कहा

0
arun-govil-reacted-on-adipurush

Updated at : 18 Jun 2023

Arun Govil Reaction On Adipurush: फिल्म आदिपुरुष 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और उसके बाद से लगातार आलोचना की जा रही है. किसी को रावण का लुक पसंद नहीं आया तो किसी को हनुमान जी की भाषा टपोरियों जैसी लगी. वहीं कुछ लोग रामायण के सीन्स को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगा रहे हैं.

आदिपुरुष को लेकर अब रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार अदा करने वाले अरुण गोविल ने भी अपनी राय पेश की है. उन्होंने कहा कि दर्शकों ने अपनी बात कह दी है… रामायण भारतीय संस्कृति की धरोहर है और अब उसे लेकर (फिल्म को) जिस तरह से बातें की जा रही हैं, उसे जानकर काफी ठेस लगी है, रामायण की मूल भावना और स्वरूप को इस तरह से बदलने की जरूरत नहीं थी.

आस्था के साथ न की जाए छेड़छाड़
अरुण गोविल के मुताबिक रामायण हमारे लिए एक आस्था और भरोसे का विषय है और उसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए, यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है. रामायण को लेकर आधुनिकता या पौराणिकता की बात कहना गलत है, फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और प्रेजेंटेशन की बात अलग है, लेकिन कैरेक्टर्श को सही तरीके से पेश करना जरूरी है हालांकि उसे लेकर जो बातें कहीं जा रही है, वो चिंता की बात है.

अरुण ने आगे कहा कि राम-सीता-हनुमान को आधुनिकता और पौराणिकता के ढांचे में बांटना गलत है… ये सभी आदि भी हैं, अनंत हैं और इन सबके स्वरूप पहले से तय हैं तो उसी स्वरूप को फिल्म में दिखाने में क्या आपत्ति थी? अरुण ने कहा कि आदिपुरुष में रामायण की कहानी को पेश करने से पहले मेकर्स को सोचना था कि वो किस तरह से लोगों की आस्था के विषय से जुड़ी रामायण को पेश करने जा रहे हैं.

‘रामायण में इस तरह की भाषा का मैं समर्थन नहीं करता’
बता दें कि फिल्म के डायलॉग्स का भी दर्शक काफी विरोध कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुअ अरुण ने कहा कि इस तरह की भाषा अच्छी नहीं लगती और मैं हमेशा मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करता हूं. ऐसे में रामायण में इस तरह की भाषा का मैं समर्थन नहीं करता हूं… फिर वही बात सामने आती है कि आप रामायण की मूल भावना से हटने की क्या जरूरत थी?

पहला टीजर सामने आने पर अरुण ने दी थी सलाह
अरुण ने आदिपुरुष में रामायण को हॉलीवुड से इंस्पायर होकर कार्टून फिल्म की दिखाने की बात कही जो बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने क्रिएटिव लिबर्टी ली है, लेकिन अगर वो फिल्म में अपना नया इनपुट डालना चाहते थे तो यह ठीक नहीं है. अरुण गोविल ने इस दौरान ये भी बताया कि जब आदिपुरुष का पहला टीजर सामने आया था तो उनकी मेकर्स से बात हुई थी और उन्होंने अपनी राय उस वक्त उन्हें बता दी थी.

रामायण की मूल भावना को बरकरार रखे जाने की सलाह
वहीं फिल्म में राम, सीता के रोल में प्रभास और कृति सेनन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कलाकारों की गलती नहीं होती है, जो भी किरदार उन्हें दिया गया, वो मेकर्स तय करते हैं. बॉलीवुड में आगे रामायण पर बनने वाली फिल्मों के मेकर्स को सुझाव देते हुए अरुण ने कहा कि रामायण की मूल भावना को बरकरार रखकर ओरिजनल स्वरूप से छेड़छाड़ ना की जाए.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed