MP Politics: ग्वालियर प्रशासन ने नहीं दी अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम की इजाजत, AAP ने लगाया यह आरोप

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 18 Jun 2023

MP Assembly Election 2023: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के गढ़ में 25 जून को होने जा रही आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvid Kejariwal) की सभा स्थगित हो गई है.बताया जा रहा है कि प्रशासन ने आम आदमी पार्टी को आयोजन की अनुमति नहीं दी है.सभा स्थगित होने के पीछे एक दिन पहले 24 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)का आयोजन बताया जा रहा है. चर्चा है कि अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक जुलाई को ग्वालियर आएंगे.

बता दें कि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में चुनावी साल में आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.राजधानी भोपाल में आयोजित हुए आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के बाद अब ग्वालियर में आप का कार्यक्रम रखा गया है. इस आयोजन में अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रशासन ने 25 तारीख की अनुमति नहीं दी है. अनुमति नहीं मिलने की वजह से आम आदमी पार्टी में आक्रोश है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन बीजेपी सरकार के दबाव में काम कर रहा है.

मेला ग्राउंड पर होनी थी सभा
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर के मेला ग्राउंड में 25 जून को आम आदमी पार्टी की सभा प्रस्तावित थी. इस सभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित अन्य नेताओं को शामिल होना था. आम आदमी पार्टी के इस आयोजन में एक लाख कार्यकर्ताओं के आने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन प्रशासन ने 25 जून को आयोजित सभा की अनुमति नहीं दी है. बताया जा रहा है कि 24 जून को ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा का आयोजन है, इसी कारण प्रशासन ने 25 जून को आम आदमी पार्टी को सभा की अनुमति नहीं दी है.

क्यों नाराज हैं आप के कार्यकर्ता

ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर आम आदमी पार्टी को सभा की अनुमति नहीं मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रुचि गुप्ता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर आप की सभा में रोड़ा बन रही है. 25 जून की सभा कैंसिल हो गई है, हम अगली तारीख को सभा का आयोजन करके ही रहेंगे.इधर बताया जा रहा है कि अब एक जुलाई को आम आदमी पार्टी की सभा का आयोजन होगा. सोशल मीडिया के माध्यम से आप कार्यकर्ताओं को एक जुलाई की जानकारी दी जा रही है.

Leave a Reply